इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली जनसभा में लोगों को संबोधित किया और ओबीसी कार्ड खेल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर की पहली जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत में ही खुद को और सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर को पिछड़ा कहकर संबोधित किया।
क्या बोले पीएम मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करने का मौका मिला, ये उनका ही आशीर्वाद है आज मेरे जैसे और नीतीश कुमार, रामनाथ ठाकुर जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग मंच पर खड़े हैं। मोदी ने आगे कहा हमारी सरकार भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है, वंचितों का वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीबों की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं।
लोगों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि गरीब को पक्का घर देना ये गरीब की सेवा है कि नहीं है, गरीब को मुफ्त में अनाज देना गरीब की सेवा है या नहीं, मुफ्त इलाज, शौचालय, नल से जल, सम्मान का जीवन जीने के लिए हर सुविधा एनडीए सरकार दे रही है, सामाजिक न्याय के दिखाए कर्पूरी बाबू के रास्ते को बीजेपी एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है, हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ो और अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है।
pc- bloomberg.com
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन




