इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिन गुजारने के बाद Axiom-4 मिशन के क्रू को अब कुछ और दिन धरती से दूर रहना पड़ेगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने साफ किया है कि मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोश उज्नांस्की-विस्निएव्स्की और टिबोर कपु की धरती पर वापसी अब 14 जुलाई से पहले नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार यह क्रू 27 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक प्रयोग कर रहा है और तय योजना के मुताबिक 14 दिन बाद यानी 10 जुलाई को वापसी होनी थी। लेकिन मौसम की खराबी और की तकनीकी दिक्कतों ने इस इंतजार को थोड़ा और लंबा कर दिया।
Axiom-4 का चालक दल SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल ‘ग्रेस’ में सवार होकर धरती पर लौटेगा। यह कैप्सूल फ्लोरिडा के तट के पास अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की खाड़ी में सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करेगा। लेकिन अगर इस इलाके में तेज हवाएं, बारिश या तूफान जैसी मौसमी दिक्कतें हों, तो स्प्लैशडाउन को टालना पड़ता है। ESA और नासा ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते वापसी को 14 जुलाई तक टाला जा सकता है।
pc-jagran
You may also like
क्रिकेट फील्ड पर कौन सा टेनिस शॉट खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव? जानिए क्या बोले SKY
साउथ अफ्रीका,न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा, कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई वापसी
Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग के 22 अधिकारियों पर गिरी गाज, सस्पेंड
वैशाली में 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना' ने बदली गांव की तस्वीर, लोगों ने पीएम मोदी का जताया आभार
गाजियाबाद में साइबर फ्रॉड गिरोह बेनकाब, बीमा और बिटकॉइन के नाम पर ठगी, 5 गिरफ्तार