अगली ख़बर
Newszop

Video viral:दीपावली पर बन रही इस नमकीन को देख उड़ जाएंगे आपके होश, खाना तो छोड़े प्लैट में भी नहीं लेंगे,वीडियो हुआ...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जो वायरल होले रहते है। ऐसे में अब एक ऐसा वीडियो त्योहारों पर सामने आया जिसे देख आप भी सोेच में पड़ जाएंगे। जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें आपको कई तरह की नमकीन देखने को मिल रही हैं इस नमकीन को मिक्स करने का तरीका देख शायद आप नमकीन खाना ही छोड़ देंगे।

कैसे बनाई जा रही नमकीन?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में नमकीन को बनाने के बाद उसको मिक्स करने का काम चल रहा है, वीडियो में दिखता है कि एक शख्स मिक्सचर नमकीन को बना रहा है, ऐसे में वो नमकीन पर चढ़कर ही उसे मिला रहा है, वो हाथों से नमकीन को मिला रहा है और एक तरफ से दूसरी ओर फेंक रहा है, इस दौरान वो खुद नमकीन पर ही खड़ा है और नमकीन उसके पैरों के नीचे भी आ रही है।

वीडियो देखकर क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसके अलावा वीडियो देखने के बाद यूजर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, लेकिन सब तो ऐसे नहीं बनाते होगे ना? इसी के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा, क्या गारंटी है जिसे आप खा रहे हो वो ऐसे नहीं बनती होगी।

pc- x.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें