इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जो वायरल होले रहते है। ऐसे में अब एक ऐसा वीडियो त्योहारों पर सामने आया जिसे देख आप भी सोेच में पड़ जाएंगे। जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें आपको कई तरह की नमकीन देखने को मिल रही हैं इस नमकीन को मिक्स करने का तरीका देख शायद आप नमकीन खाना ही छोड़ देंगे।
कैसे बनाई जा रही नमकीन?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में नमकीन को बनाने के बाद उसको मिक्स करने का काम चल रहा है, वीडियो में दिखता है कि एक शख्स मिक्सचर नमकीन को बना रहा है, ऐसे में वो नमकीन पर चढ़कर ही उसे मिला रहा है, वो हाथों से नमकीन को मिला रहा है और एक तरफ से दूसरी ओर फेंक रहा है, इस दौरान वो खुद नमकीन पर ही खड़ा है और नमकीन उसके पैरों के नीचे भी आ रही है।
वीडियो देखकर क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसके अलावा वीडियो देखने के बाद यूजर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, लेकिन सब तो ऐसे नहीं बनाते होगे ना? इसी के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा, क्या गारंटी है जिसे आप खा रहे हो वो ऐसे नहीं बनती होगी।
pc- x.com
You may also like
सोनम खान ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ शेयर की पुरानी यादें
प्रतापगढ़ की रक्षक मां बेल्हा देवी, जिनके दरबार में हाजिरी लगाने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
ट्रंप के सपने में आते हैं पीएम मोदी... हरियाणा के कद्दावर मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर कसा तंज
कीटनाशकों का प्रयोग तभी करें जब वास्तव में ज़रूरी हो : डॉ. जे.के. लाढा
स्मिता पाटिल बर्थडे: अभिनेत्री की वे चार फिल्में, जो समाज के लिए बनी आईना –