रोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट के प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंतिम टेस्ट खेला था। अब उन्होंने औपचारिक रूप से इस फैसले की पुष्टि कर दी है।
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने बहुत ही दुख के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। यदि आप उनके रिटायरमेंट की पूरी कहानी जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़ें।
इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह को लेकर उठे सवाल
रोहित शर्मा, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, के टेस्ट फॉर्म को लेकर पिछले छह महीनों से सवाल उठ रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट से बाहर रहने का निर्णय लिया था, जिसके बाद से उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
Rohit Sharma announces retirement from Test cricket with immediate effect. pic.twitter.com/mmmzQxwyHD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
चीफ सिलेक्टर से बातचीत के बाद लिया संन्यास
हाल ही में, राष्ट्रीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा से उनके भविष्य के बारे में चर्चा की। इस मीटिंग के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित कप्तानी छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया।
शुभमन गिल बन सकते हैं नए कप्तान
अब जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ले लिया है, तो यह संभावना जताई जा रही है कि शुभमन गिल अगली टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं। वे इंग्लैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं।
You may also like
IPL 2025 के निलंबित होने के बाद सबसे पहले विराट ने ऐसे किए रिएक्ट, फिर जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने भी ..
भोपाल में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली, जय हिंद यात्रा' के माध्यम से देशभक्ति का किया सशक्त प्रदर्शन
देश के मौजूदा हालात के चलते जबलपुर में प्रशासन अलर्ट, शासकीय छुट्टियां रद्द
व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जताया सेना का आभार
हर की पौड़ी की बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात