नई दिल्ली: क्यूट काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी सुपर स्टार हैं और एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि काजल एनिमल लवर हैं और जब भी उनको मौका मिलता है वो एनिमल्स की रक्षा करता है और दूसरों को भी प्रेरित करती हैं.. एक्ट्रेस भी सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले से आहत हैं और उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
बेजुबानों के लिए लिखा पोस्ट
काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो हर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय भी रखती है। अब काजल ने कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले का विरोध किया है और एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्टर में भगवान शिव के सामने एक कुत्ता रो रहा है और भगवान उसकी पीड़ा को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दे कि भगवान शिव को पशुपति नाथ भी कहा जाता है, जो पशुओं के नाथ है.. उनकी सवारी नंदी है।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – आजादी का जश्न मनाया जाता है सिर्फ हमारे देश में..आजाद कोई नहीं है। वाकई आपको शर्म आनी चाहिए.. कोई इतना कैसे गिर सकता है। यह कोई दो वक्त की रोटी नहीं कमा के दे सकता लेकिन किसी का जीवन छीन लिया जाता है।
View this post on Instagram
फैंस ने दिया काजल का पूरा साथ
फैंस भी काजल के पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- प्रकृति ऐसे लोगों ने खुद बदला लेगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा – पहले लड़कियों को खुल के जीने की आजादी नहीं थी और अब बेजुबान जानवरों को नहीं छोड़ रहे ये लोग.. शर्म आनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा – शर्म आती है ऐसे देश के कानून पर..जहां रेप करने वाले आजादी से घूम रहे हैं लेकिन बेजुबानों को कैद किया जा रहा है।
The post शर्म आनी चाहिए..” काजल राघवानी ने किया सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों को लेकर दिए फैसले का विरोध appeared first on News Room Post.
You may also like
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा होˈ गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
Jyotish Tips- गुरुवार को व्रत रखने से मिलते हैं ये फल, जानेंगे तो चौंक जाएगें
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरेˈ में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
Rent Agreement Tips- क्या आप किराए पर घर देने जा रहे हैं, तो रेंट एग्रीमेंट की इन बातों पर ध्यान से पढ़े
SM Trends: 14 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल