नई दिल्ली। अहमदाबाद के एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को 8वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने चाकू मार दी जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को यह घटना घटी। घायल छात्र को मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर उसे बचाया नहीं जा सका। उधर, छात्र की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और उनके साथ अन्य आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
Ahemdabad, Gujarat: A student dies after a knife attack at Seventh Day Adventist School, sparking protests and roadblocks by Sindhi community members and relatives demanding justice and expressing anger pic.twitter.com/PUmFfwKKAg
— IANS (@ians_india) August 20, 2025
बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर जुट गए और बिल्डिंग पर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि जिस छात्र की मृत्यु हुई है वो सिंधी समुदाय का है जबकि उसे मारने वाला छात्र मुस्लिम है, इस वजह से सांप्रदायिक तनाव का माहौल हो गया है। हत्यारोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। नाबालिग होने की वजह से उसे संप्रेक्षण गृह में रखा गया है। मृतक छात्र की मां ने खोखरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के द्वारा अन्य छात्रों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों छात्रों के बीच में विवाद हो गया था। 19 अगस्त को जब स्कूल से छुट्टी हुई तो दोनों छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान 8वीं के छात्र ने बैग से चाकू से निकाल 10वीं के 15 वर्षीय छात्र को घोंप दी। स्कूल के गार्ड ने घायल छात्र को देखा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और भीड़ को उग्र भीड़ को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
The post Student Murdered In School : अहमदाबाद के एक स्कूल में 10वीं के छात्र को 8वीं के स्टूडेंट ने मारी चाकू, स्टूडेंट की मौत के बाद जबर्दस्त हंगामा, उग्र लोगों ने की तोड़फोड़ appeared first on News Room Post.
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की