नई दिल्ली। मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की रिमांड 12 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में बंद तहव्वुर राणा की रिमांड अवधि पूरी होने के चलते एनआईए ने उसे विशेष अदालत में प्रस्तुत किया और उसकी रिमांड को बढ़ाने की मांग की। विशेष अदालत ने एनआईए की मांग को स्वीकार कर लिया। अब तहव्वुर राणा से एनआईए अगले 12 दिन तक और पूछताछ करेगी। एनआईए की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है ऐसे में उसकी रिमांड अवधि को बढ़ाने की जरूरत है ताकि उससे और जानकारी निकलवाई जा सके।
#WATCH | 26/11 terror attack accused Tahawwur Rana being taken from Delhi's Patiala House Court.
— ANI (@ANI) April 28, 2025
The National Investigation Agency (NIA) court extended his custody for 12 days pic.twitter.com/Ux8l2c1AKY
एनआईए अदालत के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने एनआईए की इसी दलील पर रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया। एनआईए अधिकारी 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण करके अमेरिका से भारत लाए थे। पालम हवाई अड्डे पर उतरते ही राणा को गिरफ्तार कर एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था जो आज खत्म हो रही थी। राणा की पेशी के चलते पटियाला हाउस कोर्ट परिसर और उसके आस पास मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
आपको बता दें कि अमेरिका ने तहव्वुर राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के बीच हुई सीक्रेट चैट का खुलासा किया था। चैट के मुताबिक तहव्वुर राणा ने मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद अपने साथी डेविड कोलमैन हेडली से कहा था कि भारतीय इसे डिजर्व करते थे। इतना ही नहीं उसने मुंबई में हमला करने वाले आतंकियों की भी प्रशंसा की। राणा हमले में मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-हैदर’ दिलाना चाहता था। एनआईए राणा से पूछताछ के जरिए मुंबई हमलों में शामिल पर्दे के पीछे छिपे लोगों को पकड़ना चाहती है। इस बीच मुंबई पुलिस ने भी राणा से पूछताछ की है।
The post appeared first on .
You may also like
भाजपा सांसद राजू बिस्ता का आरोप, कांग्रेस की मानसिकता पाकिस्तान वाली
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश.! ⤙
दुनिया का सबसे महंगा बोनसाई पेड़: जानें इसकी कीमत और विशेषताएँ
बड़ी शातिर निकली लेडी क्रिमिनल, प्राइवेट पार्ट में रिवॉल्वर छिपाकर जेल ले गई, जाने फिर क्या हुआ ⤙
4 साल की बच्ची की पेंटिंग ने खोला मां की हत्या का राज