नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के लिए एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की 10 सदस्यीय स्पेशल टीम गठित कर दी गई है। इस जांच टीम का नेतृत्व वरिष्ठ आईपीएस अफसर विजय सखारे करेंगे। उनकी टीम में एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और अन्य डीएसपी रैंक के अधिकारियों को रखा गया है। विजय सखारे 1996 बैच के केरल कैडर के आईपीएस हैं और वो वर्तमान में एनआईए के एडीजी पद पर कार्यरत हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद कल ही इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार फरीदाबाद से लेकर जम्मू कश्मीर तक इसके तार जुड़े हुए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले के पीछे एमबीबीएस डॉक्टरों का हाथ है जिनमें से तीन को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार एक्शन लेते हुए छापेमारी कर रही हैं और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस ब्लास्ट को आतंकी हमला मानते हुए यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की राजधानी थिंपू से अपने संबोधन में दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई थी।

मोदी ने कहा था कि बहुत भारी मन से मैं भूटान आया हूं। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की तह तक जाएंगी और जो भी षड्यंत्रकारी होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा। षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अभी तक की जांच में इस केस से जुड़ी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकी डॉक्टरों की देश में कई जगह ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी। यह भी कहा जा रहा है कि अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद डॉक्टर उमर ने घबराहट में इस ब्लास्ट को अंजाम दे दिया।
The post NIA Team Formed To Investigate Delhi Blast Case : दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के लिए एनआईए की 10 सदस्यीय स्पेशल टीम गठित, वरिष्ठ आईपीएस विजय सखारे करेंगे लीड appeared first on News Room Post.
You may also like

'जो दिल्ली में हुआ, वो दुनिया में कहीं ना हो', बम धमाके के बाद राजपाल यादव ने जाहिर की संवेदनाएं

भारत को ISSF विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक, ऐश्वर्य तोमर और एशा-संम्राट ने किया शानदार प्रदर्शन

IND vs SA 2025: 'नीतीश रेड्डी पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर' टीम इंडिया के सहायक कोच ने प्लेइंग इलेवन पर दिया अपडेट

Rohit Sharma का बड़ा फैसला, अब खेलेंगे टी20, साउथ अफ्रीका ODI सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में मारी एंट्री

भारत बनाम साउथ अफ्रीका : पंत के साथ कोलकाता टेस्ट खेलेंगे जुरेल, इस खिलाड़ी को बैठना पड़ सकता है बाहर





