अगली ख़बर
Newszop

New VISA Law Of Trump: इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा!, डोनाल्ड ट्रंप का एक और अजब-गजब फैसला

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से आए दिन अजब-गजब फैसले किए जा रहे हैं। अब ट्रंप प्रशासन ने अपनी नई वीजा नीति बनाई है। इस नीति के तहत दिल की बीमारी, डायबिटीज, कैंसर, मोटापा और मानसिक स्वास्थ्य की जिनको समस्या है, उन्हें अमेरिका का वीजा देने से इनकार किया जा सकता है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इन बीमारियों से ग्रस्त लोग अमेरिका पहुंचकर वहां सरकारी मदद पर निर्भर हो सकते हैं। जिसकी वजह से नई वीजा नीति बनाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वीजा नीति के बारे में ट्रंप प्रशासन के विदेश विभाग ने सभी दूतावासों को गुप्त संदेश भेजा है। संदेश में सभी अमेरिकी दूतावास में वीजा देने वाले अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों की बीमारियों पर ध्यान दें। उपरोक्त बीमारियों से ग्रस्त लोगों की मेडिकल स्थिति देखकर ही उनको वीजा जारी करने का निर्देश अमेरिका के अफसरों को दिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने मोटापे को भी लिस्ट में शामिल किया है। क्योंकि मोटापे के कारण हाई ब्लड प्रेशर, नींद में दिक्कत और अस्थमा की भी शिकायत हो सकती है। वीजा अफसरों से कहा गया है कि वे ऐसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के बारे में ये सुनिश्चित करें, कि वे अपने इलाज पर खुद खर्च कर सकते हैं। ताकि अमेरिका सरकार से मदद न लें।

image

अमेरिका के सभी दूतावासों को नई वीजा नीति संबंधी भेजे गए संदेश में कहा गया है कि वीजा का आवेदन देने वालों के परिवार के सदस्यों की बीमारी पर भी ध्यान दिया जाए। अगर वीजा आवेदक के परिवार में भी किसी को गंभीर बीमारी हो या वो दिव्यांग है, तो वीजा देने से पहले इस पर गौर किया जाए। ट्रंप प्रशासन की नई वीजा नीति के बारे में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की इमिग्रेशन वकील सोफिया जेनोवेज ने कहा कि इससे वीजा अफसर और डॉक्टर पर ये दबाव बनेगा कि वो आवेदकों के बारे में अनुमान लगाएं। इससे अमेरिका का वीजा मिलने में दिक्कत होगी। वहीं, कैथोलिक लीगल इमिग्रेशन नेटवर्क के वकील चार्ल्स व्हीलर ने कहा कि वीजा देने वाले अफशर डॉक्टर नहीं होते। वे बीमारी और इससे व्यक्ति पर होने वाले असर का अनुमान नहीं लगा सकते।

The post New VISA Law Of Trump: इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा!, डोनाल्ड ट्रंप का एक और अजब-गजब फैसला appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें