नई दिल्ली। आईपीएल का मौजूदा सीजन 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित किया था। इस बीच आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे इसलिए दिल्ली ने बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को उनकी जगह टीम में ले लिया। इसी बात पर क्रिकेट फैंस फ्रेंचाइजी ओनर्स और बीसीसीआई से खासे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
बांग्लादेश के साथ पिछले कुछ समय से भारत के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपने देश की क्रिकेट लीग में खिलाए जाने और वो भी 6 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर, लोग भड़के हुए हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो चुका है मगर तल्खी अभी जारी है। इसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी जो अपने देश लौट चुके हैं, अब आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेलना चाहते। टीम में टीम फ्रेंचाइजी को इन खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूंढना पड़ रहा है। इसी रिप्लेसमेंट के कारण ही दिल्ली की टीम को मुस्तफिजुर रहमान को लेना पड़ा।
उधर क्रिकेट फैंस का कहना है कि दुश्मन देश के खिलाड़ी को ही टीम में शामिल क्यों किया? इसकी जगह अपने देश के किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता था। गौरतलब है कि बांग्लादेश के साथ तल्खी के चलते ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया था। उधर मुस्तफिजुर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो यूएई जा रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश को यूएई के साथ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
The post appeared first on .
You may also like
17 से 25 मई तक,इन 3 राशियों की जिंदगी में आ रहे हैं खुशहाली के दिन, मिलेगा तकदीर का साथ
ज्येष्ठ की पंचमी पर आज बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, जानें 17 मई 2025 का पंचांग, राहुकाल, मुहूर्त और योगों की पूरी जानकारी
क्या है विश्व दूरसंचार दिवस? जानें इसके महत्व और इतिहास
विवादों में विधायक बालमुकुंदाचार्य का वीडियो, कांग्रेस बोली 'तिरंगे का अपमान कब तक सहेगा राजस्थान'
IND vs ENG: पढ़ाई-लिखाई में टीम इंडिया उपकप्तान से भी फिसड्डी निकले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स?