नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भारत की मिसाइलों से बचने के लिए पाकिस्तानी नौसेना ने अपने युद्धपोत ईरान बॉर्डर के पास छिपा दिए थे। अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की सैटेलाइट फोटो जारी की है, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी नौसेना ने अपने वॉरशिप को कराची के नौसैनिक गोदाम से हटाकर ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह में शिफ्ट कर दिया था।
ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह से ईरान बॉर्डर महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है। कराची बंदरगाह की 8 मई की सैटेलाइट फोटो में देखा जा सकता है कि पाक नेवी के युद्धपोत व्यावसायिक बंदरगाह और कंटेनर टर्मिनल पर खड़े थे। पाकिस्तान शुरू से ही इस बात का दावा कर रहा है कि उसने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है हालांकि वो एक बार भी इस बात का सबूत नहीं दे सका जबकि भारत के जवाबी हमलों में पाकिस्तान को हुए नुकसान की कई सैटेलाइट तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं जिससे लगातार उसकी पोल खुल रही है। पाकिस्तान ने यह दावा भी किया था कि उसने भारत के फाइटर जेट गिराए थे, इस दावे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई बार मोदी सरकार से सवाल कर चुके हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि अगर कोई सबूत है तो दिखाओ कि पाकिस्तान ने भारत के फाइटर जेट गिराए। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका नाम और धर्म पूछा और फिर हत्या कर दी थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी और भारतीय जांबाजों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
The post Operation Sindoor Satellite Photo : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों से बचने के लिए पाकिस्तानी नौसेना ने ईरान बॉर्डर के पास छिपाए थे युद्धपोत appeared first on News Room Post.
You may also like
चीनी घुसपैठ को लेकर जापान फिक्रमंद, सेनकाकू द्वीप पर सी-गार्डियन ड्रोन को किया तैनात
Citroen Basalt Discount : सिट्रोएन बेसाल्ट पर 2.80 लाख तक की छूट, स्टॉक खत्म होने से पहले बुक करें
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसीˈ नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
संसद परिसर में विपक्षी इंडी गठबंधन का प्रदर्शन, खरगे का आरोप- जनता के साथ हो रहा अन्याय
मूसलाधार बारिश से महाराष्ट्र के मुंबई का जनजीवन अस्त व्यस्त, लोकल सेवा बाधित