नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अब नया स्पॉन्सर मिल गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्सी पर अब ड्रीम 11 की जगह अपोलो टायर्स का नाम प्रिंट होगा। अपोलो टायर का बीसीसीआई के साथ साल 2027 तक के लिए करार हुआ है। इस दौरान भारत की टीम लगभग 130 मैच खेलेगी। अपोलो टायर्स हर एक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 4.5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। इससे पहले ड्रीम 11 के द्वारा हर मैच के लिए 4 करोड़ का भुगतान किया जाता था। इस लिहाज से पिछले कांट्रैक्ट की तुलना में यह ज्यादा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के स्पॉन्सर्स की बोली में कैनवा और जेके टायर भी शामिल थे। मगर अपोलो टायर्स ने बाजी मार ली। बीसीसीआई ने इस बार स्पॉन्सर्स की बोली में शामिल होने के लिए कुछ कड़ी शर्तें लगाई थीं। बीसीसीआई ने कहा था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तम्बाकू उत्पाद से जुड़ी कंपनियों को स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं। वहीं बैंकिंग, फाइनेंशियल कंपनीज, स्पोर्ट्सवीयर बनाने वाली कंपनियों को भी स्पॉन्सरशिप की बोली में बीसीसीआई ने शामिल नहीं किया था। इससे पहले बीसीसीआई ने ड्रीम 11 के साथ 2023 में तीन साल के लिए 358 करोड़ रुपए की डील की थी, मगर हाल ही में बीसीसीआई ने यह कांट्रैक्ट रद्द कर दिया।
दरअसल ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के कानून बनने के बाद देश में सभी प्रकार के रियल मनी बेस्ड ऑनलाइन खेलों और सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर प्रतिबंध लग गया है। ऑनलाइन गेम्स के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकने और ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने यह कानून बनाया है। इसी वजह से बीसीसीआई ने 25 अगस्त को ड्रीम 11 के साथ अनुबंध खत्म करते हुए नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी थी। फिलहाल टीम इंडिया यूएई में एशिया कप खेल रही है। अब एशिया कप खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जो भी टूर्नामेंट खेलेगी खिलाड़ियों की जर्सी में अपोलो टायर्स का नाम होगा।
The post Apollo Tyres New Sponsor Of Team India : टीम इंडिया को मिल गया नया स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स के साथ बीसीसीआई ने साल 2027 तक के लिए किया करार appeared first on News Room Post.
You may also like
महिला वर्ल्ड कप: भारत के 247 रन के जवाब में पाकिस्तान के तीन विकेट गिरे
गूगल पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली` से मध्य प्रदेश पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
थाइशान माउंटेन पर्यटन स्थल ने 2025 के अपने 70 लाखवें भाग्यशाली पर्यटक का स्वागत किया
डिजिटल क्रांति: सिंधिया ने स्वदेशी 4जी, 5जी और एआई मिशन की उपलब्धियों का किया बखान
लखनऊ-दिल्ली वालों, ध्यान दें! सफर पर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, वरना घंटों जाम में फंस सकते हैं