Next Story
Newszop

Uproar In Lok Sabha : 30 दिन तक जेल में रहने पर पीएम, सीएम, मंत्रियों को हटाने वाला बिल लोकसभा में अमित शाह ने किया पेश, विपक्ष का हंगामा, फाड़ी प्रतियां

Send Push

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में तीन अहम विधेयक पेश किए जिसको लेकर विपक्ष ने जबर्दस्त हंगामा किया। इन विधेयकों में गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिन तक जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, से लेकर केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री अथवा केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री या मंत्री सभी को पद से हटाने का प्रावधान है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों जैसे सपा और एआईएमआईएम ने इस बिल का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की। संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 को संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है।

संसद में हंगामे के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल की प्रतियां फाड़कर गृहमंत्री अमित शाह की ओर उछालीं, इस पर गृहमंत्री भड़क गए। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि मैं गृह मंत्री से एक सवाल पूछना चाहता हूं? जब वे गुजरात के गृह मंत्री थे, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस पर शाह ने जवाब दिया मैं रिकॉर्ड साफ करना चाहता हूं। जब मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए, तो मैंने नैतिकता का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था और जब तक मुझे अदालत ने बरी नहीं कर दिया, तब तक मैंने कोई संवैधानिक पद नहीं संभाला। इससे हमें नैतिकता का महत्व पता चलता है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, अमित शाह अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह के फैसले ले रहे हैं। दुनिया का कोई तानाशाह अपनी कुर्सी नहीं बचा पाया है। धर्म की लड़ाई हमेशा चलती रहती है, न्याय और अन्याय का संघर्ष हमेशा चलता रहेगा। उधर, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक के विरोध में कहा कि यह सरकार चुनने के अधिकार को कमजोर करता है। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद अनुराग ढांगा ने इसे सरकार की तानाशाही करार दिया।

 

The post Uproar In Lok Sabha : 30 दिन तक जेल में रहने पर पीएम, सीएम, मंत्रियों को हटाने वाला बिल लोकसभा में अमित शाह ने किया पेश, विपक्ष का हंगामा, फाड़ी प्रतियां appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now