नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। विजडन ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी विजडन ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा है। यह दूसरी बार है जब स्मृति मंधाना विजडन की क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गई हैं। इससे पहले साल 2018 में भी उन्हें यह खिताब हासिल करने का गौरव मिल चुका है। भारत के लिए यह गर्व की बात है जो क्रिकेट के सबसे पुराने और अवॉर्ड के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों से एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है।
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों से लगातार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर दुनियाभर में छाए हुए हैं। चाहे घरेलू मैदान पर मैच हो या विदेशी सरजमीं पर बुमराह ने हर जगह अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। बुमराह के पास यह काबिलियत है कि वो नई और पुरानी दोनों तरह गेंदों के साथ के साथ अपनी लय बरकरार रखते हैं। अंतिम ओवरों में तो बुमराह का रिकॉर्ड बहुत ही जबर्दस्त है। बुमराह के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 89 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 149 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की औसत से 204 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में बुमराह ने कुल 70 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 297 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं स्मृति मंधाना के साल 2024 के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1659 से ज्याद रन बनाए हैं। किसी महिला खिलाड़ी की ओर से एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए यह सबसे अधिक रन हैं। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को भी विजडन ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। निकोलस पूरन मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों के रूप में जाने जाते हैं।
The post appeared first on .
You may also like
महाराष्ट्र में नववर्ष की पूर्वसंध्या! ठाकरे बंधु यूरोप रवाना, कार्यकर्ताओं को चुप रहने की हिदायत
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग : शास्त्री ने सिटी को रौंदा, जुबा संघा की आसान जीत
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : फिल्म “न जा 2” के हस्तनिर्मित पोस्टर प्रदर्शनी शुरू
8th Pay Commission: सेंट्रल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए वेतन आयोग में HRA बढ़ सकता है, जानें पूरा अपडेट!
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना