नई दिल्ली। जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो गईं। इसकी वजह से रोजमर्रा और जरूरत की चीजों की कीमत घटी है। जीएसटी की नई दरों की वजह से टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर के दाम भी काफी कम हुए हैं, लेकिन मोबाइल फोन, कम्प्यूटर और लैपटॉप की कीमत में जीएसटी की नई दरों का कोई असर नहीं होगा। मोबाइल फोन और लैपटॉप पहली जैसी कीमत पर ही लोगों को खरीदने होंगे।
मोबाइल फोन और लैपटॉप पर पहले से ही 18 फीसदी जीएसटी लगता रहा है। जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन और लैपटॉप को जीएसटी की ताजा दरों में 18 फीसदी पर ही रखा है। साथ ही मोबाइल फोन और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों को केंद्र सरकार पीएलआई यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव का फायदा भी देती है। जिससे इन कंपनियों पर सरकारी देनदारी कम होती है। इस वजह से जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल और लैपटॉप की कीमत घटाने पर कोई कदम नहीं उठाया है। मोबाइल और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियां हर साल एक या दो बार कीमत करने का तोहफा लोगों को देती हैं। त्योहार के मौसम में ऐसी ही छूट मिल भी रही है।
जीएसटी में खाने-पीने के तमाम सामान अब बहुत सस्ते कर दिए गए हैं। 12 फीसदी की दर पर जो चीजें थीं, उनको अब शून्य और 5 फीसदी में लाया गया है। जबकि, 28 फीसदी की दर वाली चीजों में से तमाम पर अब 18 फीसदी जीएसटी लग रहा है। बीमा को भी जीएसटी मुक्त कर आम लोगों को राहत दी गई है। 30 जीवनरक्षक दवाइयों को भी जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। छोटी कार, बाइक पर भी जीएसटी घटी है। वहीं, ट्रैक्टर और खाद पर जीएसटी को 5 फीसदी कर किसानों को भी सरकार ने फायदा पहुंचाया है। इसके अलावा केंद्र सरकार पहले ही इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर 12 लाख सालाना कर चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने और जीएसटी दरों में कमी से देशवासियों के पास 2.50 लाख करोड़ रुपए बचेंगे।
The post GST On Mobile And Laptop: नई जीएसटी दरों के बावजूद मोबाइल फोन और लैपटॉप खरीदने पर फायदा नहीं, जानिए क्या है इसकी वजह? appeared first on News Room Post.
You may also like
राशि खन्ना का पीली साड़ी में दिलकश अंदाज, सोशल मीडिया पर छाई स्टाइलिश तस्वीरें
हरियाणा: राव इंद्रजीत ने दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात, जीएसटी सुधारों को सराहा
'लंदन फैशन वीक' में राजस्थानी विरासत की झलक, सोनम कपूर ने 'गोडावण' से सजाया अपना लुक
नवरात्रि 2025: मां ब्रह्मचारिणी की आराधना से खुलते हैं सुख-समृद्धि के द्वार, जानें खास महत्व
मॉल में 80% हिंदू` लड़कियाँ, लेकिन पुरुष मुस्लिम. यौन उत्पीड़न-ब्लैकमेलिंग-धर्म परिवर्तन का चल रहा था रैकेट: देवरिया धर्मांतरण में मिले नए सबूत,