श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले स्थित अखल जंगल में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान नौवें दिन भी जारी है। सेना और जंगल में छिपे आतंकियों के बीच शुक्रवार रात को भी फायरिंग हुई। इससे सेना के लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। एनकाउंटर में 10 जवान घायल हुए हैं। कुलगाम के अखल जंगल में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन अब तक की सबसे लंबी अवधि की कार्रवाई है। कुलगाम के एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। कई और जंगल में छिपे हुए हैं।
Update: OP AKHAL, Kulgam
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 9, 2025
Chinar Corps honours the supreme sacrifice of the Bravehearts, L/Nk Pritpal Singh and Sep Harminder Singh, in line of duty for the Nation. Their courage and dedication will forever inspire us. #IndianArmy expresses deepest condolences and stand in… pic.twitter.com/La4i49Ov2h
सेना के अफसरों के मुताबिक अखल के जंगल में जिस जगह आतंकी छिपे हैं, वो घना है। इसके अलावा इलाके में गुफाएं, चारागाह और बकरवाल समुदायों के डेरे भी हैं। अखल जंगल में एनकाउंटर के बीच फंसे तमाम लोगों को सेना ने सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया है। इस वजह से सेना को ऑपरेशन चलाने में बड़ी दिक्कत हो रही है। सेना के मुताबिक अखल जंगल में कम से कम 8 आतंकी छिपे हैं। इन आतंकियों ने अलग-अलग जगह ठिकाना बनाया है और सेना पर फायरिंग कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सेना और आतंकियों के बीच अखल के जंगल में लंबा एनकाउंटर चलने वाला है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखल जंगल को घेर रखा है। जिससे आतंकी वहां से भाग न सकें।
सेना ने बीते दिनों ही एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए श्रीनगर के बाहरी हिस्से में तीन आतंकियों को ढेर किया था। इन तीनों आतंकियों ने ही पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या की थी। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को केंद्र सरकार ने आतंकियों के पूरे सफाए के निर्देश दिए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना और पुलिस ने इस दिशा में काम करना शुरू किया। कुलगाम के अखल जंगल में छिपे अगर सभी आतंकी मारे जाते हैं, तो सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ये बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।
The post Two Jawans Martyred In Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से एनकाउंटर में सेना के दो जवान वीरगति को प्राप्त, दहशतगर्दों के खिलाफ नौवें दिन भी जारी है कार्रवाई जारी appeared first on News Room Post.
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ते ही शरीर के इस अंग की सूरत हो जाती है खराब, सबसे पहले यहां होती है परेशानी
सूखी खुबानी का कमाल: आंखें चमकेंगी, मोटापा भागेगा
कांग्रेस ओडिशा में 35 से 40 सीटें जीत सकती थी : भक्त चरण दास
सेबी ने एफपीआई में भाग लेने वाले नागरिकों के लिए नियम आसान बनाने का प्रस्ताव रखा
रहस्य और डर से भरी है 'किष्किंधापुरी' की दुनिया, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में होगी रिलीज