अगली ख़बर
Newszop

Hamas Ready For Gaza Peace Plan: गाजा शांति योजना मानने पर हमास राजी, बंधकों को रिहा कर प्रशासन भी छोड़ेगा, ट्रंप और नेतनयाहू बोले…

Send Push

वॉशिंगटन/तेल अवीव। गाजा में शांति होने की संभावना बढ़ गई है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रविवार तक की डेडलाइन दिए जाने के बाद हमास ने एलान किया है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति की शांति योजना के तहत इजरायल के सभी बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही हमास ने बतान में कहा है कि वो मध्यस्थों के जरिए बातचीत में तुरंत शामिल होने के लिए तैयार है। हमास ने ये भी कहा है कि वो गाजा का शासन स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों की फिलिस्तीनी संस्था को देने के लिए तैयार है। हमास के इस बयान को ट्रंप ने अभूतपूर्व बताया है। ट्रंप ने कतर, मिस्र, सऊदी अरब समेत उन सभी देशों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने गाजा की शांति योजना में मदद दी।

ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया आने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर से भी बयान जारी हुई है। बेंजामिन नेतनयाहू के दफ्तर ने कहा है कि ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण को लागू करने के लिए इजरायल तैयार है। इजरायल के पीएम के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप और उनकी टीम के साथ मिलकर इजरायल गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए काम जारी रखेगा। ताकि ये इजरायल के सिद्धांतों और डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए के अनुरूप हो। ताजा जानकारी ये भी है कि ट्रंप के आग्रह पर इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई फिलहाल रोक दी है।

हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया था। हमास के इस हमले में 4000 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। जिसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को खत्म करने का एलान करते हुए सेना को गाजा भेजा था। इजरायल की सेना और वायुसेना के हमले में गाजा में अब तक करीब 80000 लोगों की जान गई है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। नेतनयाहू ने कहा था कि अगर हमास बंधकों को रिहा कर दे, तो हमले बंद हो सकते हैं। हमास ने कुछ बंधकों को जिंदा और कुछ के शव सौंपे, लेकिन अब भी उसके पास 50 से ज्यादा बंधक होने की जानकारी है। इनमें से कुछ की मौत की भी आशंका है।

The post Hamas Ready For Gaza Peace Plan: गाजा शांति योजना मानने पर हमास राजी, बंधकों को रिहा कर प्रशासन भी छोड़ेगा, ट्रंप और नेतनयाहू बोले… appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें