नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त 2025 को हमला किया गया था। रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में राजेश भाई साकरिया और उसके साथी तहसीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि राजेश भाई साकरिया और तहसीन ने पहले से सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश रची थी। उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर सुर्खियों में आने और सनसनी फैलाने की साजिश रची थी। राजेश और तहसीन का इरादा चाकू से हमला करने का था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजेश और तहसीन ने आवारा कुत्तों के मुद्दे का बहाना बनाया। जबकि, वे इस मुद्दे के समर्थक नहीं थे।
दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में कोर्ट को 48 गवाहों की लिस्ट भी दी है। इनमें सीएम रेखा गुप्ता के आवास के कर्मचारी और सिक्युरिटी स्टाफ भी है। दिल्ली पुलिस ने हमले के आरोपी राजेश भाई सांकरिया और तहसीन पर हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। अखबार के मुताबिक दिल्ली के कोर्ट ने रेखा गुप्ता पर हमला मामले में दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लिया है। इस मामले में 30 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। अखबार के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता के टूटे बालों को मुख्य सबूत के तौर पर पेश किया है। मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि राजेश ने सीएम के शालीमार बाग स्थित आवास का वीडियो भी तहसीन को भेजा था।
राजेश भाई साकरिया पर आरोप है कि 20 अगस्त की सुबह वो जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आवास पहुंचा। उसने सीएम रेखा गुप्ता पर दो बार हमला किया। राजेश पर आरोप है कि उसने रेखा गुप्ता के बाल पकड़कर घसीटा। अखबार के मुताबिक दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला कि राजेश भाई साकरिया और तहसीन ने सीएम रेखा गुप्ता पर पहले चाकू से हमला करने की साजिश रची थी। सुरक्षा कड़ी देखकर उन्होंने तरीका बदला और जन सुनवाई के दौरान हमला करने की योजना तैयार की। तहसीन ने हमले से पहले साकरिया के बैंक खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए थे। साकरिया राजकोट से उज्जैन तक बिना टिकट ट्रेन से आया था। फिर एक अन्य ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था।
The post CM Rekha Gupta Attack Case: राजेश भाई साकरिया और तहसीन ने सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमले की साजिश रची थी!, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा appeared first on News Room Post.
You may also like
टीकाराम जूली का आरोप, केंद्र और राजस्थान सरकार की नीतियां किसान विरोधी
आकार पटेल / बीजेपी यह तो बताए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता मिलने पर हम करेंगे क्या!
हिमाचल प्रदेश : सुक्खू सरकार का आदिवासी विकास पर जोर, 35,000 परिवार होंगे लाभान्वित
अयोध्या दीपोत्सव-2025: सीएम योगी ने सरयू आरती के साथ शुरू किया उत्सव, जगमगाई राम नगरी
उत्तर कोरिया ने बिना पूर्व सूचना के सीमा बांध से छोड़ा पानी, सियोल ने जताई चिंता