नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस को जिस संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार की तलाश थी उसे ट्रेस कर लिया गया है। DL10-CK-0458 नंबर की यह का हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली है। पुलिस ने आशंका जताई थी कि यह कार धमाके में शामिल संदिग्धों से जुड़ी हो सकती है। इस कार को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है। यह इको स्पोर्ट्स कार उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस कार की आखिरी सर्विस 2024 में श्रीनगर में हुई थी। इससे पहले यह कार पंकज गुप्ता के नाम पर थी।
पुलिस ने दिल्ली से लगी यूपी और हरियाणा राज्यों की सीमाओं पर इस कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया था। दिल्ली के साथ, हरियाणा पुलिस भी कार की तलाश में जुटी हुई थी। दरअसल पुलिस जांच में यह सामने आया था कि धमाके के दिन संदिग्धों के साथ i20 कार के अलावा यह लाल इको स्पोर्ट्स कार भी दिखाई दी थी। उसी के बाद से इस कार की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस को ऐसा अनुमान है कि इस लाल कार में विस्फोटक हो सकता है। पुलिस इसके पुराने मालिक पंकज गुप्ता का भी पता लगा रही है और उनसे यह पूछा जा सकता है कि वो उमर के संपर्क में कैसे आए।

आपको बता दें कि अभी तक कि जांच में यह बात पता चली है कि दिल्ली बम धमाकों को अंजाम देने वाले व्हाइट कॉलर आतंकी लाल किला, इंडिया गेट जैसे देशभर में कई प्रमुख स्थानों पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। फरीदाबाद से गिरफ्तार डा. शाहीन शाहिद ने भी कबूला है कि वो लोग दो साल से विस्फोटक इकट्ठा कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं, कई लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कइयों हो हिरासत में पूछताछ भी चल रही है।
The post Delhi Blast Case : दिल्ली ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को पुलिस ने किया ट्रेस, हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली, उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड appeared first on News Room Post.
You may also like

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




