News India Live, Digital Desk: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा नहीं है, लेकिन सियासी हवाओं ने माहौल ज़रूर गरमा दिया है. हाल ही में छपरा की रैली में गृह मंत्री अमित शाह और फिर नितिन गडकरी जैसे बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधे, उससे JDU गदगद हो गई है. इन बयानों के बाद JDU ने भी ताल ठोक कर साफ कर दिया है कि 2025 में NDA के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी को कोई शक-सुबहा नहीं होना चाहिए - चेहरा तो नीतीश कुमार ही होंगे!बीजेपी की तारीफ, JDU का बढ़ा आत्मविश्वासअमित शाह ने अपने भाषण में नीतीश कुमार के RJD का साथ छोड़कर NDA में वापस आने के फैसले को 'बिहार को बचाने वाला' कदम बताया. JDU ने इसे अपने नेता की स्वीकार्यता और NDA में उनके बढ़ते कद के तौर पर पेश किया है. JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यह मान लिया है कि बिहार में "ब्रांड नीतीश" का कोई मुकाबला नहीं.नीरज कुमार ने कहा, "यह नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ही है, जिस पर देश के गृह मंत्री और इतने बड़े नेता मुहर लगा रहे हैं. जब नेता ही नीतीश कुमार हैं, तो चेहरे पर कोई कन्फ्यूजन कैसे हो सकता है?"लालू परिवार पर तीखा हमला, तेजस्वी को बताया 'इंटर्न'JDU यहीं नहीं रुकी. उसने बीजेपी नेताओं की तारीफ को हथियार बनाकर सीधा लालू परिवार पर निशाना साधा. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार जैसा अनुभवी नेता है, और दूसरी तरफ लालू परिवार है जो अपने "10वीं फेल युवराज" को आगे बढ़ाने में लगा है.उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, "नीतीश कुमार ने तो उन्हें 'राजनीतिक इंटर्नशिप' का मौका दिया था, ताकि वह कुछ सीख सकें. लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है." उनका इशारा साफ था कि बिहार की जनता एक आजमाए हुए और विश्वसनीय नेता को चुनेगी, न कि किसी विरासत वाले राजनेता को.2025 का एजेंडा सेट?JDU का यह आक्रामक अंदाज साफ बता रहा है कि वह 2025 का चुनावी मुकाबला 'नीतीश कुमार बनाम कौन' (Nitish Kumar vs Who) की लाइन पर लड़ना चाहती है. बीजेपी नेताओं की तारीफ ने उन्हें एक नई ऊर्जा दे दी है और यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि NDA में नीतीश कुमार के को लेकर कोई नहीं है. बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी इस बात का इशारा है कि आने वाले दिन और भी दिलचस्प होने वाले हैं.
You may also like
बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियाँ जिन्होंने झरने के नीचे दिए बोल्ड सीन
रीवा के विकास के साथ ही शहर वासियों को भी बढ़ना होगा आगेः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
टेम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन घायल
दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी युवक को 25 वर्ष की कैद, 55 हजार रुपए जुर्माना
प्रधानमंत्री मोदी ने नीतिगत कुप्रबंधन के लिए कांग्रेस की आलोचना की