Next Story
Newszop

बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना हुआ दुश्वार, चीखती रही पत्नी लेकिन मुस्लिमों ने हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Send Push

बांग्लादेश में हिन्दुओं की हो रही लगातार हत्याएं में एक और हत्या जुड़ गई है। बांग्लादेश के बड़े हिन्दू नेता भाबेश चंद्र रॉय (58) की हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गुरुवार को उनके घर से उठा लिया गया था।उन्हें बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला गया।

वे बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद की बीराल शाखा के उपाध्यक्ष थे और हिंदू समुदाय में उनका अच्छा खासा प्रभाव था। पुलिस के अनुसार, वह दिनाजपुर जिले के बसुदेवपुर गांव के निवासी थे, जो ढाका से लगभग 330 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

घर से जबरदस्ती उठाए गए थे

भाबेश चंद्र रॉय की पत्नी शांतना के अनुसार गुरुवार को लगभग 4:30 बजे किसी ने उनके पति को फोन करके यह पूछा की वह घर पर हैं या नहीं। लगभग आधे घंटे बाद चार लोग दो बाइक से उनके घर आए और भाबेश को उठाकर ले गएं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाबेश को बगल के नराबाड़ी गांव ले जाकर बुरी तरह से पीटा गया। पिटाई के बाद गुंडों ने उसी शाम भाबेश को बेहोशी की हाल में वैन से उनके घर भिजवा दिया। परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल में लेकर गए जहां से दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया , वहां के डॉक्टरों ने भाबेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अबतक मामला दर्ज नहीं किया

बीराल थाना के अधिकारी अब्दुस सबूर ने कहा पुलिस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया की पुलिस दोषियों की पहचान करने को लेकर लगातार जाँच कर रही है। वही। मृतक भाबेश की पत्नी ने अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं की है।

भारत ने कही थी हिन्दुओं की रक्षा करने की बात

बंगलादेश द्वारा पश्चिम बंगाल हिंसा पर बयानवाजी की गयी थी। इसपर भारत ने जवाब देते हुए शुक्रवार को बांग्लादेश को नैतिक उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने की नसीहत दी गई थी।

बांग्लादेश में लगातार हो रही हिन्दुओं की हत्या

पिछले साल अगस्त में छात्रों के लम्बे आंदोलन के बाद बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ था । इसके साथ ही बांग्लादेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई। देश में भीड़तंत्र हावी हो गया। इसे रोकने में पुलिस और सेना बिलकुल असमर्थ नजर आई। भीड़ के निशाने पर सबसे ज्यादा हिंदू अल्पसंख्यक आए। पिछले 6 महीनों में 42 से अधिक हिन्दुओं की हत्या कर दी गई है। कई मंदिर तोड़ दिए गए।

Loving Newspoint? Download the app now