नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप 2025 को जीतकर इतिहास रच दिया है। यह महिला क्रिकेट में भारत की पहली आईसीसी ट्रॉफी है। इस जीत में टीम की सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। हालांकि स्मृति मंधाना का बल्ले से योगदान सबसे ज्यादा रहा। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी रहीं। फाइनल में भी स्मृति ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की।   
   
स्मृति के बॉयफ्रेंड ने शेयर की फोटो
विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के साथ स्मृति मंधाना ने जमकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी शामिल हुए। वह टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम भी पहुंचे थे। जीत के बाद पलाश मुच्छल ने एक तस्वीर शेयर की। इसमें स्मृति मंधाना खुशी से मुस्कुरा रही थीं और अपने हाथ ऊपर उठाए हुए थीं। पलाश के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सबसे आगे हम हिन्दुस्तानी।
   
पलाश के हाथ पर स्मृति का टैटू
इस फोटो में सबसे ज्यादा चर्चा पलाश के टैटू की हो रही है। उन्होंने अपने हाथ पर स्मृति मंधाना का टैटू बनवा रखा है। इस टैटू में एसएम18 लिखा है। एसएम मतलब स्मृति मंधाना। वहीं 18 उनकी जर्सी का नंबर है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस दोनों पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। पलाश ने स्मृति मंधाना के साथ ट्रॉफी लिए एक और फोटो शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- क्या मैं अभी भी सपना देख रहा हूं?
   
इसी महीने हो सकती है शादी
म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी इसी महीने होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 20 नंवबर को स्मृति पलाश की दुल्हनियां बनेंगी। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पिछले महीने पलाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी।
  
स्मृति के बॉयफ्रेंड ने शेयर की फोटो
विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के साथ स्मृति मंधाना ने जमकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी शामिल हुए। वह टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम भी पहुंचे थे। जीत के बाद पलाश मुच्छल ने एक तस्वीर शेयर की। इसमें स्मृति मंधाना खुशी से मुस्कुरा रही थीं और अपने हाथ ऊपर उठाए हुए थीं। पलाश के हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सबसे आगे हम हिन्दुस्तानी।
    
पलाश के हाथ पर स्मृति का टैटू
इस फोटो में सबसे ज्यादा चर्चा पलाश के टैटू की हो रही है। उन्होंने अपने हाथ पर स्मृति मंधाना का टैटू बनवा रखा है। इस टैटू में एसएम18 लिखा है। एसएम मतलब स्मृति मंधाना। वहीं 18 उनकी जर्सी का नंबर है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस दोनों पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। पलाश ने स्मृति मंधाना के साथ ट्रॉफी लिए एक और फोटो शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- क्या मैं अभी भी सपना देख रहा हूं?
    
इसी महीने हो सकती है शादी
म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी इसी महीने होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 20 नंवबर को स्मृति पलाश की दुल्हनियां बनेंगी। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। पिछले महीने पलाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी।
You may also like

Traffic Advisory: कोलकाता के इन रास्तों से आज संभलकर गुजरें, लग सकता है ट्रैफिक जाम, SIR के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च

मध्य प्रदेश : ड्राइवर की लापरवाही बनी बस हादसे की वजह, मुख्यमंत्री ने की मृतकों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा

तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर घायल

Groww IPO: ग्रो का आईपीओ आज से खुल रहा है, पहले से ही चढ़ रहा है GMP, जानिए क्या कह रहे हैं एनालिस्ट

पंचनद संगम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां पूरी, हजारों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी




