वॉशिंगटन: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार यात्रियों को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा, जब डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई। घटना उस समय हुई, जब विमान मियामी के लिए उड़ान भर रहा था। इसके बाद रनवे पर आपातकालीन निकासी की गई, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है। यात्रियों को आग और धुएं से घिरे विमान से एक इमरजेंसी स्लाइड के जरिए निकाला गया।
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में खराबी हो गई, जब वह स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2.45 बजे मियामी के लिए उड़ान भर रही थी।
WATCH: People evacuate American Airlines plane at Denver International Airport (DEN) after left main wheels caught fire. Everyone accounted for. pic.twitter.com/CeGL24PRvf
— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 26, 2025
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 3023 के लैंडिंग गियर में खराबी हो गई, जब वह स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2.45 बजे मियामी के लिए उड़ान भर रही थी।
You may also like
Chhindwara News: उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी, किसान ने जान पर खेलकर बचाए बैल; छिंदवाड़ा में साहस की मिसाल
'खुशी की बात', फडणवीस ने कहा- राज की मातोश्री यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं, उद्धव को जन्मदिन की शुभकामनाएं
बाइक सवार व्यापारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
सुभासपा पूरे प्रदेश में पंचायती त्रिस्तरीय चुनाव संगठन के बल पर लड़ेगी: अरविंद राजभर
जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने लिया शपथ ग्रहण