Next Story
Newszop

अरबपति एलन मस्क ने लॉन्च की अपनी 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप से नाराजगी के बीच सोशल मीडिया पर ऐलान, भविष्य में जीत का बताया मंत्र

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद और नाराजगी के बीच अरबपति टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। एलन मस्क ने इसे अमेरिका पार्टी नाम दिया है। राजनीतिक पार्टी के ऐलान करते हुए मस्क ने अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य को एक पार्टी सिस्टम बताया, जिसमें विकल्पों की कमी है। उन्होंने कहा, हम एक-पार्टी सिस्टम में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं। मस्क ने दावा किया कि अमेरिका पार्टी लोगों को उनकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए काम करेगी।



दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेक दिग्गज मस्क ने यह घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक मतभेद के बाद की है। कभी ट्रंप के बेहद करीबी और 2024 के चुनाव में उनके सबसे बड़े पॉलिटकल डोनर (दानकर्ता) रहे एलन मस्क का राष्ट्रपति के साथ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर कड़वाहट भरा झगड़ा हुआ। उन्होंने बिल का कड़ा विरोध किया और ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (Doge) से बाहर हो गए थे।



मस्क ने एक्स पर की घोषणा

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिका की नई राजनीतिक पार्टी के लॉन्च की घोषणा करते हुए लिखा, 'आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है।' उन्होंने हाल ही में आयोजित एक सर्वेक्षण के परिणामों का हवाला देते हुए दावा किया कि सर्वे में 2:1 के अनुपात में जनता ने एक नए राजनीतिक विकल्प की इच्छा जताई है।



अमेरिकी राजनीतिक सिस्टम को बताया खराब

इस दौरान मस्क ने अमेरिका की वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना की और कहा, 'जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक-पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं।' एक अन्य पोस्ट में मस्क ने बताया कि वह अमेरिकी राजनीतिक प्रतिष्ठान को कैसे चुनौती देने की योजना बना रहे हैं, जिसे वे एकदलीय प्रणाली कहते हैं।

Video



बताया पार्टी की सफलता का मंत्र

उन्होंने कहा, 'एकदलीय प्रणाली को तोड़ने का हमारा तरीका उसी प्रकार का है, जिस तरह से एपामिनोंडास ने ल्यूक्ट्रा में स्पार्टन्स के अजेय होने के मिथक को तोड़ा था- युद्ध के मैदान में एक सटीक स्थान पर अत्यधिक संकेंद्रित बल।' 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा: 'स्वतंत्रता दिवस यह पूछने का सबसे सही समय है कि क्या आप दो-पार्टी (कुछ लोग इसे एक-पार्टी कहते हैं) प्रणाली से स्वतंत्रता चाहते हैं! क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?'

Loving Newspoint? Download the app now