ब्राजिलिया: ब्राजील के दक्षिणी राज्य सेंटा कैटरीना में शनिवार को एक हॉट एयर बैलून आग लगने से नीचे गिर गया। इस हॉट एयर बैलून में चालक सहित 22 लोग सवार थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। अग्निशमन कर्मियों ने यह जानकारी दी है। सेंटा कैटेरिना के गवर्नर जोर्गिनो मेलो ने एक्स पर बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह यह दुर्घटना हुई है।
गवर्नर मेलो ने कहा कि हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना से सभी लोग सदमे में हैं। उन्होंने सरकार की ओर से सभी संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
आग से घिरकर गिरा बैलूनस्थानीय समाचार आउटलेट जी1 की ओर से साझा किए गए वीडियो में हॉट एयर बैलून आग की लपटों और धुएं से घिरा जमीन की ओर गिरता हुआ नजर आ रहा है। सेंटा कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए हैं। फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गवर्नर मेलो ने कहा कि हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना से सभी लोग सदमे में हैं। उन्होंने सरकार की ओर से सभी संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
आग से घिरकर गिरा बैलूनस्थानीय समाचार आउटलेट जी1 की ओर से साझा किए गए वीडियो में हॉट एयर बैलून आग की लपटों और धुएं से घिरा जमीन की ओर गिरता हुआ नजर आ रहा है। सेंटा कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए हैं। फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
💔A horrific tragedy in Brazil — a hot air balloon carrying 22 passengers caught fire mid-air and crashed to the ground
— NEXTA (@nexta_tv) June 21, 2025
In a video posted on social media, the balloon can be seen engulfed in flames in the sky before losing shape and falling.
At least eight people have been… pic.twitter.com/M79T1HjX2l
You may also like
संसद में हंगामा जारी, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
दिल्ली में नर्सरी-केजी के बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम, शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अभिभावकों को दिलाया भरोसा
'छात्रों को डोमिसाइल लाभ से नहीं करें वंचित', सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार को जारी किया नोटिस
समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को संदेहास्पद बताया
मुठभेड़ में हत्या के प्रयास में फरार आराेपित गिरफ्तार, पैर में लगी गाेली