Next Story
Newszop

ब्राजील में हॉट एयर बैलून हवा में बना आग का गोला, जलते हुए गिरा नीचे, हादसे में आठ लोगों की मौत, वीडियो

Send Push
ब्राजिलिया: ब्राजील के दक्षिणी राज्य सेंटा कैटरीना में शनिवार को एक हॉट एयर बैलून आग लगने से नीचे गिर गया। इस हॉट एयर बैलून में चालक सहित 22 लोग सवार थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। अग्निशमन कर्मियों ने यह जानकारी दी है। सेंटा कैटेरिना के गवर्नर जोर्गिनो मेलो ने एक्स पर बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह यह दुर्घटना हुई है।



गवर्नर मेलो ने कहा कि हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव की टीम पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुर्घटना से सभी लोग सदमे में हैं। उन्होंने सरकार की ओर से सभी संभव मदद का भरोसा दिलाया है।



आग से घिरकर गिरा बैलूनस्थानीय समाचार आउटलेट जी1 की ओर से साझा किए गए वीडियो में हॉट एयर बैलून आग की लपटों और धुएं से घिरा जमीन की ओर गिरता हुआ नजर आ रहा है। सेंटा कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए हैं। फिलहाल इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Loving Newspoint? Download the app now