टीवी सीरियल 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अली गोनी की एंट्री होने जा रही है। अब इसका प्रोमो रिलीज होने गया है। अली की दमदार एंट्री से शो की पूरी कास्ट खुशी से झूम उठी है। इसके अलावा गुड न्यूज ये भी है कि रीम शेख भी शो में आ रही हैं। वीडियो में उनकी झलक तो नहीं दिखाई गई है, लेकिन आवाज जरूर सुनाई दी गई है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में कई पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो रही है। सबसे पहले करण कुंद्रा आए। उनकी जोड़ी एल्विश यादव से बनी है। उनके बाद निया शर्मा भी लौट आई हैं। निया और सुदेश लहरी की खट्टी-मीठी नोंकझोंक सबको बहुत पसंद है। और अब अली गोनी भी लौट आए हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' का प्रोमो इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अली गोनी नकली सिलेंडर रखकर सेट पर आते हैं। जब होस्ट भारती सिंह कहती हैं कि वो उनके लिए जगह नहीं है तो वो अपना काउंटर भी लेकर आते हैं। इसके बाद जब चर्चा होती है कि अली का पार्टनर कौन होगा, तो बैकग्राउंड से किसी लड़की की आवाज आती है। फैंस का कहना है कि ये और कोई नहीं, बल्कि रीम शेख हैं। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हैं ये सितारे 'लाफ्टर शेफ्स 2' में निया शर्मा सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे विक्की जैन, कश्मीरा शाह कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं। इस शो को आप कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इस शो के पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया था।
You may also like
इटली का खोया हुआ गांव: क्यूरोन की अद्भुत कहानी
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बेटी ने शव थाने पहुंचाया
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟
भारत में FASTAG के स्थान पर GNSS सिस्टम का आगाज़, टोल प्लाजा से मिलेगी राहत
दिल्ली में लूट की अनोखी घटना: लुटेरों ने कपल को 100 रुपये देकर किया विदा