नई दिल्ली: यूएसए ने चेकमेट इवेंट के पहले राउंड में भारत को 5-0 से हरा दिया है। यह इवेंट अमेरिका के आर्लिंगटन में हुआ। इसका अंतिम मुकाबला भारत के गुकेश डी और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के बीच हुआ। मुकाबले में गुकेश की पकड़ मजबूत थी लेकिन इसके बाद भी नाकामुरा ने बाजी मार ली। इसके बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने जो किया, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जीत के बाद हिकारू नाकामुरा ने गुकेश के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंक दिया। यह उनके जश्न मनाने का तरीका था। सोशल मीडिया पर लोग इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे गलत और अपमानजनक बताया। वहीं, कुछ ने कहा कि ऐसे जश्न की अनुमति होती है। अब भारत में होने वाला दूसरा चरण और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
इस मुकाबले में अमेरिका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दबाव में भी अपनी पकड़ बनाए रखी। भारत की टीम काले मोहरों से खेल रही थी। वे पूरे बोर्ड पर अपनी लय नहीं पकड़ पाए। हिकारू नाकामुरा दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं। नाकामुरा की जीत के अलावा, अन्य मैचों में भी अमेरिका के खिलाड़ी जीते। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को फैबियानो कारुआना ने हराया। दिव्या देशमुख को कैरिसा यिप ने चौंकाया। इंटरनेशनल मास्टर लेवी रोजमैन ने सागर शाह के खिलाफ जीत हासिल की। युवा एथन वाज को तानी अदेवुमी ने मात दी। इस तरह अमेरिका ने सभी पांचों मैच जीत लिए।
जीत के बाद हिकारू नाकामुरा ने गुकेश के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंक दिया। यह उनके जश्न मनाने का तरीका था। सोशल मीडिया पर लोग इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे गलत और अपमानजनक बताया। वहीं, कुछ ने कहा कि ऐसे जश्न की अनुमति होती है। अब भारत में होने वाला दूसरा चरण और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
HIKARU THROWS A PIECE TO THE CROWD TO CELEBRATE THE USA 5-0! @GMHikaru
— Chess.com (@chesscom) October 5, 2025
What an event!! 🔥👏 @CheckmateUSAIND pic.twitter.com/LGnM8JLulJ
इस मुकाबले में अमेरिका ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दबाव में भी अपनी पकड़ बनाए रखी। भारत की टीम काले मोहरों से खेल रही थी। वे पूरे बोर्ड पर अपनी लय नहीं पकड़ पाए। हिकारू नाकामुरा दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं। नाकामुरा की जीत के अलावा, अन्य मैचों में भी अमेरिका के खिलाड़ी जीते। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को फैबियानो कारुआना ने हराया। दिव्या देशमुख को कैरिसा यिप ने चौंकाया। इंटरनेशनल मास्टर लेवी रोजमैन ने सागर शाह के खिलाफ जीत हासिल की। युवा एथन वाज को तानी अदेवुमी ने मात दी। इस तरह अमेरिका ने सभी पांचों मैच जीत लिए।
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी