मुंबई: मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल और कोंकण रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 46 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये गाड़ियां लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सावंतवाडी रोड-एलटीटी रूट और दिवा-खेड-दिवा मेमू रूट पर चलेंगी। इससे यात्रियों को गणेशोत्सव के दौरान अपने घर जाने और वापस आने में आसानी होगी। रेलवे ने पहले ही 250 विशेष ट्रेनों की घोषणा की थी। अब कुल 296 गणपति स्पेशल ट्रेनें मुंबई-कोंकण रूट पर चलेंगी।
कब से बुक करें टिकट?
मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे ने मिलकर यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 3 अगस्त से शुरू होने वाला है। अनारक्षित गाड़ियों का टिकट यूटीएस से लिया जा सकता है।
(01131/2) एलटीटी से सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक (8 फेरे)
01131 विशेष ट्रेन एलटीटी से गुरुवार और रविवार को सुबह 8.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01132) सावंतवाड़ी से रात 11.20 बजे शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
अवधि: 28 अगस्त, 31 अगस्त, 4 सितंबर और 7 सितंबर
स्टॉप: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगाव, खेड, चिपळूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, नांदगाव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और जराप।
दिवा-खेड़-दिवा मेमू अनारक्षित (36 फेरे)
यह दिवा से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे खेड़ पहुंचेगी। वापसी यात्रा खेड़ से सुबह 8 बजे शुरू होगी और उसी दिन दोपहर 1 बजे दिवा स्टेशन पर समाप्त होगी।
अवधि: 22 अगस्त से 9 सितंबर तक प्रतिदिन
कब से बुक करें टिकट?
मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे ने मिलकर यात्रियों को राहत देने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 3 अगस्त से शुरू होने वाला है। अनारक्षित गाड़ियों का टिकट यूटीएस से लिया जा सकता है।
(01131/2) एलटीटी से सावंतवाड़ी रोड-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक (8 फेरे)
01131 विशेष ट्रेन एलटीटी से गुरुवार और रविवार को सुबह 8.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01132) सावंतवाड़ी से रात 11.20 बजे शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
अवधि: 28 अगस्त, 31 अगस्त, 4 सितंबर और 7 सितंबर
स्टॉप: ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगाव, खेड, चिपळूण, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, नांदगाव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाळ और जराप।
दिवा-खेड़-दिवा मेमू अनारक्षित (36 फेरे)
यह दिवा से दोपहर 1.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे खेड़ पहुंचेगी। वापसी यात्रा खेड़ से सुबह 8 बजे शुरू होगी और उसी दिन दोपहर 1 बजे दिवा स्टेशन पर समाप्त होगी।
अवधि: 22 अगस्त से 9 सितंबर तक प्रतिदिन
You may also like
job news 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप आवेदन
August 3, 2025 Rashifal: इन जातकों को मिलेगा रूका हुआ धन, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
कलाभवन नवस का निधन: मलयालम सिनेमा में शोक की लहर
पीएम के हाथों की कठपुतली है निर्वाचन आयोग, संविधान को कुचलने का काम कर रहे मोदी: खड़गे
मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के आदेश के बाद जोगाराम पटेल की प्रतिक्रिया, कहा- "हिंदू आतंक कभी हो नहीं सकता"