अमिताभ बच्चन ट्विटर और ब्लॉग पर खूब एक्टिव रहते हैं और देर रात भी पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने AI जेनरेटेड एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी। एक यूजर ने जब उसमें गलती बताई, तो बिग बी ने उसे तुरंत डिलीट कर दिया था। अब अमिताभ बच्चन ने उस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह गांव से आते हैं और गलती करना मानवीय प्रवृत्ति है। अमिताभ ने साथ में एक हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर भी शेयर की है, जो माफी मांगने के अंदाज में है।
अमिताभ ने लिखा- नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं
83 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने तस्वीर डिलीट करने के बाद अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कुछ चीजें गलत हो जाती हैं और कुछ सही। सही सही, तो गलत गलत। तो का कर लेबो भइया, हम गांव के हैं, छोटे मनयी। जितना हो सकता है, कर देते हैं, नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं।' साथ में अमिताभ ने माफी मांगने के अंदाज में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने फिर किया ट्वीट, यूजर्स ने किए कमेंट
इसके बाद अमिताभ ने 6 नवंबर को देर रात 12.47 बजे एक ट्वीट भी किया, जिसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा, 'बोल दिया, कर दिया।' यह ट्वीट उन्होंने ठीक उसी वक्त किया, जब ब्लॉग पर गलती स्वीकारते हुए पोस्ट लिखा। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं और यूजर्स मजे ले रहे हैं।
एक बोला- उम्र का लिहाज कर लीजिए बच्चन जी
एक यूजर ने लिखा है, 'बोल दिया- जया से तलाक, कर दिया- रेखा से शादी।' एक और ने लिखा, 'किसको आज आई लव यू बोल दिया? किसको आज बेघर कर दिया?' एक का कमेंट है, 'पिताजी करते शायरी और बेटे करते आवारगी।' एक ने लिखा, 'जरा उम्र का लिहाज कर लीजिए बच्चन जी।'
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में, और पिछली फिल्म
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन पिछली बार टीजे ज्ञानवेल की फिल्म 'वेट्टाइयां' में नजर आए थे। इसमें रजनीकांत, फाहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर भी थीं। यह अमिताभ बच्चन की डेब्यू तमिल फिल्म थी, जो 2024 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से अमिताभ ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, ऐसी चर्चा है कि वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'कल्कि 2898 AD 2' का भी हिस्सा हैं।
अमिताभ ने लिखा- नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं
83 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने तस्वीर डिलीट करने के बाद अपने ब्लॉग पर लिखा, 'कुछ चीजें गलत हो जाती हैं और कुछ सही। सही सही, तो गलत गलत। तो का कर लेबो भइया, हम गांव के हैं, छोटे मनयी। जितना हो सकता है, कर देते हैं, नहीं हो सकता तो, हाथ-पांव दोनों जोड़ देते हैं।' साथ में अमिताभ ने माफी मांगने के अंदाज में अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने फिर किया ट्वीट, यूजर्स ने किए कमेंट
इसके बाद अमिताभ ने 6 नवंबर को देर रात 12.47 बजे एक ट्वीट भी किया, जिसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा, 'बोल दिया, कर दिया।' यह ट्वीट उन्होंने ठीक उसी वक्त किया, जब ब्लॉग पर गलती स्वीकारते हुए पोस्ट लिखा। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं और यूजर्स मजे ले रहे हैं।
एक बोला- उम्र का लिहाज कर लीजिए बच्चन जी
एक यूजर ने लिखा है, 'बोल दिया- जया से तलाक, कर दिया- रेखा से शादी।' एक और ने लिखा, 'किसको आज आई लव यू बोल दिया? किसको आज बेघर कर दिया?' एक का कमेंट है, 'पिताजी करते शायरी और बेटे करते आवारगी।' एक ने लिखा, 'जरा उम्र का लिहाज कर लीजिए बच्चन जी।'
बोल दिया - जया को तलाक
— INDIA that is BHARAT (@ImAkhil_India) November 6, 2025
कर दिया - रेखा से शादी
Kisko ko "I Love you" Bol Diya ?
— Amit Singh 𝕏 (@RockstarAmit) November 6, 2025
Kisko Aaj ghar se Beghar kar diya ? 😂
You know what I mean !!!
Pitaji krte shayari the aur beta ji krte awargi
— Hóñéy Saíñ (@yougeshsain) November 6, 2025
ज़रा उमर का लिहाज़ कर लीजिए, बच्चन जी
— anshu. (@Mygoat8een) November 6, 2025
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में, और पिछली फिल्म
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन पिछली बार टीजे ज्ञानवेल की फिल्म 'वेट्टाइयां' में नजर आए थे। इसमें रजनीकांत, फाहद फासिल, राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर भी थीं। यह अमिताभ बच्चन की डेब्यू तमिल फिल्म थी, जो 2024 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से अमिताभ ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, ऐसी चर्चा है कि वह नितेश तिवारी की 'रामायण' में अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'कल्कि 2898 AD 2' का भी हिस्सा हैं।
You may also like

'वंदे मातरम हमें प्रेरणा देता है आजादी की रक्षा कैसे करें', पीएम मोदी ने किया स्मरणोत्सव का उद्घाटन

पुलिस की वर्दी में ठग का खतरनाक खेल-टेंट वाले से दो भगोने लूटकर रफ्फूचक्कर

बिहार में बंपर वोटिंग से चिराग पासवान खुश, बोले-सरकार एनडीए की ही बनेगी

Weather Alert : मुरादाबाद में बदला मौसम, ठंड ने दिखाना शुरू किया रंग

क्या आपˈ जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिए इसके पीछे का रहस्य﹒




