पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने डकैती की योजना को विफल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी दानापुर थाना अंतर्गत डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर पटना पुलिस एवं एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई।
STF ने डकैती की साजिश की नाकाम
विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानापुर थाना अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर छापामारी करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस एवं विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल बरामद किए गए।
बेऊर जेल से मिल रहे थे इंस्ट्रक्शन
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अपराधकर्मियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग बेउर कारागार में बंद अपने साथी के कहने पर दानापुर थाना क्षेत्र में डकैती करने की योजना बना रहे थे। इस मामले की एक प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मास्टरमाइंड कल्लू चलाता है ब्लॉग
गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना चौक क्षेत्र निवासी साहिल कुमार, गौरेया स्थान निवासी रोहित कुमार उर्फ कल्लू, थाना चौक निवासी राज कुमार, पटना सिटी निवासी गोलु कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है। इस घटना का मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉग भी चलाता है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पटना के चौक थाना और जक्कनपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं।
इनपुट- आईएएनएस
STF ने डकैती की साजिश की नाकाम
विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानापुर थाना अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर छापामारी करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस एवं विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल बरामद किए गए।
बेऊर जेल से मिल रहे थे इंस्ट्रक्शन
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए अपराधकर्मियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग बेउर कारागार में बंद अपने साथी के कहने पर दानापुर थाना क्षेत्र में डकैती करने की योजना बना रहे थे। इस मामले की एक प्राथमिकी दानापुर थाना में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मास्टरमाइंड कल्लू चलाता है ब्लॉग
गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना चौक क्षेत्र निवासी साहिल कुमार, गौरेया स्थान निवासी रोहित कुमार उर्फ कल्लू, थाना चौक निवासी राज कुमार, पटना सिटी निवासी गोलु कुमार और रौशन कुमार के रूप में की गई है। इस घटना का मास्टरमाइंड कल्लू ब्लॉग भी चलाता है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पटना के चौक थाना और जक्कनपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं।
इनपुट- आईएएनएस
You may also like
ENG vs IND 2025: पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में हुए शामिल
Arshdeep Singh ने Old Trafford की सीढ़ियों पर किया भांगड़ा, क्या आपने देखा मैनचेस्टर टेस्ट का ये मज़ेदार VIDEO?
सांप के बिलˈ से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
सेना प्रमुख ने लेह दौरे के दौरान भविष्य के लिए तैयार सेना के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर दिया बल
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद राज्य शासन और रेलवे ने प्रभावित परिवार को जारी की मुआवजा राशि