लखनऊ: एक्सपो में डीसीआर सोलर पैनल, टॉपकॉन समेत यूपी की टॉप कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट शोकेस किए हैं। डीसीआर (DCR) सोलर पैनल का मतलब है डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट सोलर पैनल। टॉपकॉन (TOPCon) लेटेस्ट सोलर पैनल टेक्नॉलजी है। इस सोलर पैनल की खास बात यह कि यह हाफ कट है, अगर किसी भी सेल पर छाया पड़ती है तो सिर्फ वह सेल काम करना बंद कर देगा बाकी सोलर पैनल जिस पर सूरज की रोशनी पड़ रही होगी वह इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करता रहेगा। पीएम घर सूर्य योजना को ध्यान में रखते हुए यूपी की कुछ टॉप कंपनियों ने इसकी शुरुआत की है। इनमें से लुमिनस, सनोरा अपने डीसीआर, टॉपकान सोलर पैनल के साथ एक्सपो में उतरी हैं। घर बैठे सर्विस का दावाएक्सपो में आए इएन आईकॉन के भी प्रोडक्ट हैं। इनमें क्यूआर कोड से उपभोक्ता डायरेक्ट कंपनी से ऑनलाइन जुड़ सकता है। खराबी आने पर सात दिनों के अंदर कंपनी उपभोक्ता को उसकी परेशानी से छुटकारा दिलाएगी। वहीं इस्ट्रन आटो ऐंड पॉवर ने गरीबों के लिए सोलर पैनल लॉन्च किया है। इसकी कीमत चार से पांच हजार तक है। इसमें एक पांच सौ का अलग से कंट्रोलर लगाना होगा। इससे एक बल्ब और पंखा चल सकता है। इवाल्व की देशी हाइब्रिड बैटरी और सोलर पैनल ऑनग्रिड और ऑफग्रिड दोनों तरह से काम करेगी। हस्क नेचर ने बीम की लांचिंग एक्सपो में की। हस्क की चीफ कमर्शल ऑफिसर अनुभा शुक्ला ने बताया कि बीम का मकसद घरेलू सोलर उपभोक्ताओं को घर बैठे सर्विस उपलब्ध कराना है। एक्सपो में नेडा के काउंटर पर सोलर से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।
You may also like
Google I/O 2025: बदलेगा टेक्नोलॉजी का अंदाज, गूगल के बड़े इवेंट में खुल सकते हैं कई 'राज'
अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आए 160 अफगानी ट्रक, विशेष अनुमति के तहत मिली एंट्री, जानें क्या है इनमें
World Hypertension Day-गर्भावस्था में हाई बीपी को नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें डॉ की सलाह
यूनिवर्सिटी में सुरभि ज्योति के प्रोफेसर थे कपिल शर्मा और भारती सिंह थीं सीनियर, एक्ट्रेस ने सुनाया फनी किस्सा
ITR 2025 की आखिरी तारीख क्या है? 31 जुलाई की डेडलाइन पर जानें Latest Update