नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक व्यक्ति को निर्देश दिया है कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी की सभी वस्तुएं 24 घंटे के भीतर उसे सौंप दे। अदालत ने टिप्पणी की कि यह बेहद आपत्तिजनक है कि उस व्यक्ति ने 2022 से अपनी पत्नी को उसके कपड़े और अन्य सामान लेने की अनुमति नहीं दी।
क्या था मामला
जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने बीते शुक्रवार को यह टिप्पणी की, जब वह पति द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। मामले में पक्षकार पति ने अदालत से अनुरोध किया था कि उसके नाबालिग बेटे को दिवाली के दिन घर आने की अनुमति दी जाए ताकि परिवार एक साथ पूजा कर सके।
सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी
इस अनुरोध का महिला ने कड़ा विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिता और मां अपने बेटे को पास के मंदिर में पूजा के लिए ले जा सकते हैं, और अगर दादा-दादी चाहें तो वे भी हो सकते हैं। साथ शामिल बेंच ने कहा कि शादियां असफल हो सकती है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि पक्ष इतने नीचे गिर जाएं कि पति अपनी पत्नी को उसके कपड़े तक लेने की अनुमति न दे। यह अलग बात है कि वे साथ नहीं रह सकते, लेकिन कम से कम हम यह अपेक्षा करते हैं कि पत्नी की वस्तुएं उसे लौटा दी जाएं।
खेदजनक है ये बात
अदालत ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि 2022 से अब तक पति ने पत्नी को उसके कपड़े और अन्य सामान लेने नहीं दिया। यह दंपती 2016 में विवाह बंधन में बंधा था। जब उनके संबंधों में तनाव उत्पन्न हुआ तो महिला 2022 में बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई। तब से वह अलग रह रही है। पति एक बीमा कंपनी में कार्यरत है, जबकि पत्नी एक बैंक में काम करती है।
क्या था मामला
जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने बीते शुक्रवार को यह टिप्पणी की, जब वह पति द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। मामले में पक्षकार पति ने अदालत से अनुरोध किया था कि उसके नाबालिग बेटे को दिवाली के दिन घर आने की अनुमति दी जाए ताकि परिवार एक साथ पूजा कर सके।
सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी
इस अनुरोध का महिला ने कड़ा विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिता और मां अपने बेटे को पास के मंदिर में पूजा के लिए ले जा सकते हैं, और अगर दादा-दादी चाहें तो वे भी हो सकते हैं। साथ शामिल बेंच ने कहा कि शादियां असफल हो सकती है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि पक्ष इतने नीचे गिर जाएं कि पति अपनी पत्नी को उसके कपड़े तक लेने की अनुमति न दे। यह अलग बात है कि वे साथ नहीं रह सकते, लेकिन कम से कम हम यह अपेक्षा करते हैं कि पत्नी की वस्तुएं उसे लौटा दी जाएं।
खेदजनक है ये बात
अदालत ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि 2022 से अब तक पति ने पत्नी को उसके कपड़े और अन्य सामान लेने नहीं दिया। यह दंपती 2016 में विवाह बंधन में बंधा था। जब उनके संबंधों में तनाव उत्पन्न हुआ तो महिला 2022 में बेटे के साथ घर छोड़कर चली गई। तब से वह अलग रह रही है। पति एक बीमा कंपनी में कार्यरत है, जबकि पत्नी एक बैंक में काम करती है।
You may also like
नोएडा में खत्म होने वाली है पानी वाली समस्या! 3 हफ्ते के बाद शहर में चालू होगी गंगाजल सप्लाई, जानिए
Bihar Election 2025: अश्लील गीतों के आरोप पर RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब
जगदीशपुर विधानसभा सीट : वीर कुंवर सिंह की धरती पर फिर सियासी संग्राम, राजद-जदयू में कौन मारेगा बाजी?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की नजर है इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर! बड़ी अपडेट आई सामने
नाले से आ रही थी जोरदार बदबू, युवकों ने खोला बोरा तो निकल गई चीख; लापता बुजुर्ग की थी बॉडी