रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बिजलीकर्मी के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव का यह चौंकाने वाला मामला है। यहां एक नवविवाहित बिजलीकर्मी अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। यह प्रेमिका कोई आम महिला नहीं, बल्कि एक महिला हेड कॉन्स्टेबल है। बिजली विभाग में कार्यरत नवीन नामक युवक ने शादी के महज 15 दिन बाद अपनी पहली पत्नी को छोड़कर प्रेमिका से दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद दोनों लापता हो गए। पहले भी अलीगढ़ के 'सास-दामाद' और बदायूं के 'समधी समधन' की फरारी के चर्चित मामलों के बीच अब हापुड़ का मामला सामने आने पर पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है प्रेमिका से मंदिर में रचाई शादीजानकारी के अनुसार, गांव गजालपुर निवासी बिजलीकर्मी नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नाम की युवती से धूमधाम से हुई थी। शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने निर्मला नामक महिला हेड कॉन्स्टेबल से मंदिर में विवाह कर लिया। इस शादी की खास बात यह है कि न तो नवीन ने अपनी पहली पत्नी नेहा को तलाक दिया। न ही उसे अपने इस फैसले में शामिल किया। शादी के बाद वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पुलिस सूत्रों की माने तो महिला कॉन्स्टेबल तीन बच्चों की मां है। पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंगपीड़िता नेहा ने एसपी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि नवीन और निर्मला के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। शादी के बाद जब नेहा को इस बात की जानकारी मिली और उसने विरोध किया। इस पर नवीन ने निर्मला से शादी कर ली। विरोध करने पर नेहा को जान से मारने की धमकी दी गई और फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देने लगा। दो पत्नियों को रखने की जिदनेहा का आरोप है कि शादी के बाद नवीन ने उससे कहा कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखेगा। नेहा ने जब इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद नवीन ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वह निर्मला के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा। आत्महत्या के मामले में उसके पूरे परिवार को फंसा देगा। महिला कॉन्स्टेबल का ट्रांसफरमामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला हेड कॉन्स्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, कोतवाली देहात थाने में नवीन और निर्मला दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। मामले में जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙