ऐसे में जब सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी को-हे-नूर ने उनका उमराव जान वाला अंदाज कॉपी किया, तो कोई उनसे नजरें हटा ही नहीं पाया। सुशांत ट्रांस हैं और साथ ही ड्रैग आर्टिस्ट भी हैं। ऐसे में अक्सर ही उन्हें लड़कियों की तरह साड़ी या ड्रेस पहने देखा जाता है। लेकिन, यहां सफेद कपड़ों में रेखा की तरह सज-संवरकर, तो वह छा गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sushantdivgikr/ यूट्यूब @saregamaghazal)
सफेद अनारकली में दिखा शानदार लुक
सुशांत यहां सफेद रंग के खूबसूरत से अनारकली में नजर आ रहे हैं। जिसे उन्होंने बडे़ ही शानदार ढंग से स्टाइल करते हुए रेखा के लुक को कॉपी करने का ट्राई किया। जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए और अपनी अदाओं से बाजी मार गए। जहां सुनहरी लेस वाले मैचिंग दुपट्टे को ओढ़ लुक कंप्लीट किया। जिसे देख रेखा का गुलाबी लहंगे में उमराव जान वाला लुक भी याद आ गया।
ऐसा है डिजाइन
डीटेल में लुक की बात करें तो फुल स्लीव्स वाले अनारकली की चोली पर सुनहरे फूलों वाली बूटियां बनी हैं, तो नेकलाइन को जिगजैग स्टाइल देकर हाइलाइट किया। जिसमें प्लेन सफेद कपड़ा अटैच किया। वहीं, स्कर्ट पोर्शन को घेरदार रखते हुए सुनहरे सितारे लगाए। जिससे लुक में शाइन आई।
जूलरी से लेकर आलता तक, सब लगा परफेक्ट

अपने लुक को पूरी उमराव जान वाली फील देने के लिए सुशांत ने जूलरी का खास ख्याल रखा। चाहे मोतियों वाला चोकर हो या नेकलेस या फिर पासा, सब शानदार लगा। इसी तरह एक हाथ में चूड़ी, दूसरे में ब्रेसलेट, अंगूठी और मांग टीका भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां उनके गोल्डन शिमरी नेल एक्सटेंशन भी परफेक्ट लगे, तो आलता ने लुक में जान डाल दी।
मेकअप में नहीं छोड़ी कोई कसर
जब बारी हेयर और मेकअप की आई, तो इसमें भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। ग्लॉसी लिप्स के साथ गोल्डन शिमरी आईशैडो लगाए आंखों को विंग्ड आईलाइनर और हैवी आईलैशेज के साथ सुंदर बनाया। वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को फ्रंट से स्लीक लुक दिया। ऐसे में कुल मिलाकर उनका ओवरऑल लुक तारीफ के काबिल रहा।
You may also like
ब्लैक टिकट से डेविड धवन की फिल्म में रोल तक, कुछ ऐसा रहा मनीष पॉल का सफर
नेपाल : स्कूल शिक्षा विधेयक का मुद्दा, प्रदर्शनकारी शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए बुलाया गया संसद सत्र
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध, व्यापार समझौते से भारत को होगा फायदा : मार्क मोबियस
संभल सांसद के घर में नव निर्माण पर 23 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी फैसला: एसडीएम वंदना मिश्रा
हमारा लक्ष्य है दिल्ली की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें: पंकज कुमार सिंह