Next Story
Newszop

लड़का है पर पहनता है लड़कियों जैसी साड़ी, जब आया रेखा की तरह सजकर तो छीन ली थी अच्छे- अच्छों से बाजी

Send Push
रेखा का नाम बॉलीवुड में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। भले ही हसीना अब 70 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में किसी नए जमाने की एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अक्सर ही रेखा का कांजीवरम साड़ी में स्टाइल देखने को मिलता है, जहां वह अपनी अदा दिखाकर सबका दिल जीत जाती हैं। वहीं, कई बार रेखा का बदला हुआ अंदाज भी सबको खूब भाता है। लेकिन, यहां हम हसीना के एक आइकॉनिक लुक की बात कर रहे हैं। जिसे कोई न कोई रीक्रिएट करता ही रहता है।

ऐसे में जब सुशांत दिवगीकर उर्फ रानी को-हे-नूर ने उनका उमराव जान वाला अंदाज कॉपी किया, तो कोई उनसे नजरें हटा ही नहीं पाया। सुशांत ट्रांस हैं और साथ ही ड्रैग आर्टिस्ट भी हैं। ऐसे में अक्सर ही उन्हें लड़कियों की तरह साड़ी या ड्रेस पहने देखा जाता है। लेकिन, यहां सफेद कपड़ों में रेखा की तरह सज-संवरकर, तो वह छा गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sushantdivgikr/ यूट्यूब @saregamaghazal)
सफेद अनारकली में दिखा शानदार लुक image

सुशांत यहां सफेद रंग के खूबसूरत से अनारकली में नजर आ रहे हैं। जिसे उन्होंने बडे़ ही शानदार ढंग से स्टाइल करते हुए रेखा के लुक को कॉपी करने का ट्राई किया। जिसमें वह काफी हद तक सफल भी हुए और अपनी अदाओं से बाजी मार गए। जहां सुनहरी लेस वाले मैचिंग दुपट्टे को ओढ़ लुक कंप्लीट किया। जिसे देख रेखा का गुलाबी लहंगे में उमराव जान वाला लुक भी याद आ गया।


ऐसा है डिजाइन image

डीटेल में लुक की बात करें तो फुल स्लीव्स वाले अनारकली की चोली पर सुनहरे फूलों वाली बूटियां बनी हैं, तो नेकलाइन को जिगजैग स्टाइल देकर हाइलाइट किया। जिसमें प्लेन सफेद कपड़ा अटैच किया। वहीं, स्कर्ट पोर्शन को घेरदार रखते हुए सुनहरे सितारे लगाए। जिससे लुक में शाइन आई।


जूलरी से लेकर आलता तक, सब लगा परफेक्ट image

अपने लुक को पूरी उमराव जान वाली फील देने के लिए सुशांत ने जूलरी का खास ख्याल रखा। चाहे मोतियों वाला चोकर हो या नेकलेस या फिर पासा, सब शानदार लगा। इसी तरह एक हाथ में चूड़ी, दूसरे में ब्रेसलेट, अंगूठी और मांग टीका भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। जहां उनके गोल्डन शिमरी नेल एक्सटेंशन भी परफेक्ट लगे, तो आलता ने लुक में जान डाल दी।


मेकअप में नहीं छोड़ी कोई कसर image

जब बारी हेयर और मेकअप की आई, तो इसमें भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। ग्लॉसी लिप्स के साथ गोल्डन शिमरी आईशैडो लगाए आंखों को विंग्ड आईलाइनर और हैवी आईलैशेज के साथ सुंदर बनाया। वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को फ्रंट से स्लीक लुक दिया। ऐसे में कुल मिलाकर उनका ओवरऑल लुक तारीफ के काबिल रहा।

Loving Newspoint? Download the app now