Next Story
Newszop

PAK vs WI: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे जेसन होल्डर, 4 ओवर में पूरी टीम को घुटने पर ला दिया

Send Push
लॉडरहिल: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे। लॉडरहिल में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलमान आगा का यह फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ गया। खास तौर से जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पैर कांप रहे थे। यही कारण है कि पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।



जेसन होल्डर की गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह पहले टी20 में मिली हार के बाद होल्डर की दमदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की टीम वापसी करती हुई दिख रही है। जेसन होल्डर के अलावा गेंदबाजी में टीम के लिए गुडाकेश मोती ने भी 2 विकेट झटके। वहीं अकील हुसैन, शमार जोसेफ और रोस्टन चेस को 1-1 सफलता हासिल हुई। ऐसे में वेस्टइंडीज के पास बेहतरीन मौका है कि वह कि 134 रनों के टारगेट को हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाए।





पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो वह बुरी तरह से फ्लॉप रही। पाकिस्तान ने सिर्फ 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तो टीम संभलने की हालत में नहीं रही और लगातार विकेट गंवाती गई। टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में हसन नवाज एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहने की कोशिश की। हसन ने 23 गेंद में 40 रनों की पारी खेली।





वहीं कप्तान सलमान आगा 33 गेंद में 38 रन बनाए , जबकि फखर जमां ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सके और ना ही दहाई का आंकड़ा पार सके। यही कारण है कि पाकिस्तान की टीम 133 रन ही बना पाई।

Loving Newspoint? Download the app now