जयपुर: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दिल्ली 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह स्ट्राइक पर थे। मोहित शर्मा की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। करुण नायर वहां फील्डिंग कर रहे थे। नायर ने कूदकर गेंद को लपक लिया लेकिन वह बाउंड्री के पार जाने लगे। ऐसे में उन्होंने गेंद को अंदर फेंक दिया। नायर ने छक्के का इशारा कियाकरुण नायर ने गेंद अंदर फेंक दिया लेकिन खुद बाउंड्री के बाहर चल गए। अंदर आकर गेंद उठाने से पहले ही उन्होंने अंपायर की तरफ छक्के का इशारा कर दिया। इसके बाद भी मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास फैसला भेजा। थर्ड अंपायर ने क्रिस गैफनी ने कई बार रिप्ले में चेक किया। इस दौरान उन्हें नहीं लगा कि पैर बाउंड्री रोप टच हुई है। इसी वजह से उन्होंने इसी बाउंड्री नहीं दिया। पंजाब को सिर्फ एक रन ही मिलाकरुण नायर के छक्के का इशारा करने के बाद भी पंजाब किंग्स को सिर्फ एक रन मिला। रिप्ले में देखने के बाद बाउंड्री रोप में कोई हड़कत नहीं दिखी। यही वजह है कि थर्ड अंपायर ने छक्का नहीं दिया। हालांकि इसके बाद भी शशांक सिंह क्रीज पर नहीं टिक पाए। अगली ही ओवर में वह मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बन गए। विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका कैच लिया। शशांक के बल्ले से 10 गेंद पर 11 रनों की पारी निकली।
You may also like
PBKS vs DC , Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राकेश कुमार रचित गोदान का हुआ लोकार्पण
प्रकृति के लिए विचार प्रारम्भ करना किसान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य : मोहन नागर
हरदाः स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचला, रिवर्स लेकर खेत मालिक ने चढ़ाई गाड़ी
इंदौरः दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन के दोनों भाई और मामा भी छात्राओं-युवतियों को सिखाते थे निशानेबाजी