नई दिल्ली: मोहम्मद रिजवान का पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। पिछले साल उन्हें वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना गया था। इस साल की शुरुआत में टी20 टीम से ड्रॉप होने के साथ ही वह कप्तान से हटा दिए गए। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज जीती थी। साउथ अफ्रीका में भी सीरीज अपने नाम की लेकिन इसके बाद भी उन्हें पद से हटा दिया गया है।
फिलिस्तीन को सपोर्ट करना भारी पड़ा?
मोहम्मद रिजवान को कप्तान से हटाए जाने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वजह का खुलासा नहीं किया। शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने के लिए जारी किए गए बयान में रिजवान की कोई चर्चा नहीं थी। अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रहे राशिद लतीफ का कहना है कि फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की वजह से रिजवान की कप्तानी गई है।
अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा- रिजवान कप्तान नहीं है। उसने फिलिस्तीन का झंडा उठा लिया तो क्या आप उसे कप्तानी से हटा दोगे। ये माइंडसेट आ गया है कि इस्लामिक देश में गैर इस्लामिक कप्तान आएगा। ये माइक हेसन ने दिया है ना। उसे ये चर्चा पसंद नहीं आता होगा ड्रेसिंग रूम में। क्यों समझ नहीं आ रही इन लोगों को। उनकी पूरी 5-6 लोगों की टीम है। वो चाहेगा ना कि यह कल्चर ड्रेसिंग रूम से खत्म होना चाहिए।
शाहीन अफरीदी को मिली जिम्मेदारी
पिछले दो साल में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी में लगातार बदलवा देखने को मिला है। 2023 विश्व कप के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद शाहीन टी20 के कप्तान बने। फिर बाबर को वनडे और टी20 का कप्तान दोबारा बना दिया गया। बाबर ने फिर कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद रिजवान को वनडे और टी20 की कप्तानी मिली। एक साल के अंदर ही रिजवान को दोनों फॉर्मेट से हटाया जा चुका है। अब टी20 के कप्तान सलमान अली आगा को भी हटाए जाने की तैयारी हो रही है।
फिलिस्तीन को सपोर्ट करना भारी पड़ा?
मोहम्मद रिजवान को कप्तान से हटाए जाने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वजह का खुलासा नहीं किया। शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने के लिए जारी किए गए बयान में रिजवान की कोई चर्चा नहीं थी। अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान रहे राशिद लतीफ का कहना है कि फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की वजह से रिजवान की कप्तानी गई है।
अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा- रिजवान कप्तान नहीं है। उसने फिलिस्तीन का झंडा उठा लिया तो क्या आप उसे कप्तानी से हटा दोगे। ये माइंडसेट आ गया है कि इस्लामिक देश में गैर इस्लामिक कप्तान आएगा। ये माइक हेसन ने दिया है ना। उसे ये चर्चा पसंद नहीं आता होगा ड्रेसिंग रूम में। क्यों समझ नहीं आ रही इन लोगों को। उनकी पूरी 5-6 लोगों की टीम है। वो चाहेगा ना कि यह कल्चर ड्रेसिंग रूम से खत्म होना चाहिए।
According to Rashid Latif, Mohammad Rizwan has been removed from the captaincy because he spoke openly for Palestine and Mike Hesson didn’t like the culture he brought to the dressing roompic.twitter.com/YUoKfsqz8q
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) October 20, 2025
शाहीन अफरीदी को मिली जिम्मेदारी
पिछले दो साल में पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी में लगातार बदलवा देखने को मिला है। 2023 विश्व कप के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद शाहीन टी20 के कप्तान बने। फिर बाबर को वनडे और टी20 का कप्तान दोबारा बना दिया गया। बाबर ने फिर कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद रिजवान को वनडे और टी20 की कप्तानी मिली। एक साल के अंदर ही रिजवान को दोनों फॉर्मेट से हटाया जा चुका है। अब टी20 के कप्तान सलमान अली आगा को भी हटाए जाने की तैयारी हो रही है।
You may also like
सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल गए राशन कार्ड के नियम, जान लो आप भी अभी…
सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? शहबाज शरीफ के सीने पर सांप लोट गए…
उपराज्यपाल ने फेय में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया निरीक्षण
गुवाहाटी में सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ… दीपावली को लेकर क्या बोले आजम खान?…