अगली ख़बर
Newszop

छक्के के लिए जा रही थी गेंद, बीच में आ गए तिलक वर्मा, पहले गए बाहर फिर बाउंड्री से अंदर आकर पकड़ा अद्भुत कैच

Send Push
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। खराब बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने निराश किया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच को 4 विकेट से गंवा दिया। इस मैच में भारत के स्टार और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा डक पर आउट हो गए। लेकिन, उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच लपका, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है।
तिलक वर्मा ने पकड़ा लाजवाब कैच
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 8वां ओवर भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती डाल रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड स्ट्राइक पर थे। हेड, चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। लेकिन, गेंद को टाइम नहीं कर पाए। बॉल खराब टाइमिंग के बावजूद छक्के के लिए जा रही थी। लेकिन, भागते हुए बीच में तिलक वर्मा आ गए। उन्होंने कैच लपका, फिर उनका पैर बाउंड्री पर छूने वाला था। ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा उछाला। अपने आपको नियंत्रण में लिया और फिर से गेंद को पकड़ा। इस तरह हेड 28 रन बनाकर आउट हो गए।


ऑस्ट्रेलिया को मिली थी तेज शुरुआत
126 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तेज और मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हेड 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। मार्श ने दूसरे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के साथ 36 रन की साझेदारी की।


मार्श 26 गेंद पर 4 छक्कों और 2 चौकों से सजी 46 रन की पारी खेल कर आउट हुए। टिम डेविड 1, इंग्लिस 20, मिचेल ओवन 14 और मैट शॉर्ट 0 पर आउट हुए। स्टोयनिस 6 और बार्टलेट शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें