Next Story
Newszop

अमेरिका जाकर वर्ल्ड बैंक में करें इंटर्नशिप, लाखों में मिलेगा स्टाइपेंड, जानें क्या हैं शर्तें

Send Push
World Bank Internship in US: क्या आप वर्ल्ड बैंक में काम करना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि दुनिया के बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशन किस तरह काम करते हैं? अगर आपकी इन दोनों सवालों में दिलचस्पी है, तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है। वर्ल्ड बैंक स्टूडेंट्स को अपने यहां इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है। ये इंटर्नशिप अमेरिका में होगी। वर्ल्ड बैंक ट्रेजरी समर इंटर्नशिप 2026 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। वर्ल्ड बैंक की इस इंटर्नशिप के लिए भारतीय छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं।

Video



ट्रेजरी समर इंटर्नशिप प्रोग्राम एक जूनियर प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसका मकसद उन स्टूडेंट्स की मदद करना है, जो फाइनेंस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। ये इंटर्नशिप जूनियर एनालिस्ट बनने की नींव रखती है, जो कि ट्रेजरी टीम में दो साल का पद है। इंटर्नशिप के बाद ग्रेजुएट होने वाले स्टूडेंट्स इस पॉजिशन पर काम भी कर सकते हैं। वर्ल्ड बैंक की ये इंटर्नशिप छात्रों को फाइनेंस इंडस्ट्री के बारे में सिखाएगी। इंटर्नशिप 10 हफ्तों की होगी, जो 26 मई से लेकर 3 अगस्त 2026 तक चलेगी।



वर्ल्ड बैंक इंटर्नशिप की शर्तें क्या हैं?

  • आवदेक चार वर्षीय कोर्स में ग्रेजुएशन कर रहा हो और अपने कोर्स के दूसरे वर्ष में हो।
  • आवेदक फाइनेंस, बिजनेस, इकोनॉमिक्स या इनसे संबंधित फील्ड की पढ़ाई कर रहा हो।
  • आवेदक दिसंबर 2026 और सितंबर 2027 के बीच चार वर्षीय कॉलेज डिग्री के साथ ग्रेजुएट होने वाला हो।
  • आवेदक का अकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक वाशिंगटन डीसी में आकर फुल-टाइम इंटर्नशिप करने के लिए तैयार हो।


इंटर्नशिप में क्या फायदे मिलेंगे?

वर्ल्ड बैंक इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को 400 घंटे तक काम करना होगा। उसे हर घंटे के लिए 21.80 डॉलर दिए जाएंगे। इस तरह पूरी इंटर्नशिप अवधि में स्टूडेंट 7.50 लाख रुपये की कमाई करेगा। इंटर्नशिप के लिए वर्ल्ड बैंक की तरफ से लैपटॉप भी दिया जाएगा। अगर वीजा की जरूरत पड़ती है, तो वह भी उस स्टूडेंट को मुहैया कराया जाएगी। इंटर्नशिप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पूरा करने के बाद अगर स्टूडेंट अपने कॉलेज डिग्री के साथ ग्रेजुएट होता है, तो उसे जूनियर एनालिस्ट की जॉब भी दी जाएगी। इंटर्नशिप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Loving Newspoint? Download the app now