अगली ख़बर
Newszop

एग्जिट पोल्स में फिर से एनडीए की सरकार, सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए फिलहाल सपना ही रहेगा सीएम बनना

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद मंगलवार शाम अब तक 13 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। अब तक सभी में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं अब तक के एग्जिट पोल में तेजस्वी पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। असली नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले बिहार चुनाव के पोल ऑफ पोल्स को देखें तो नीतीश कुमार बढ़त बनाते दिख रहे हैं।

अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। किसी भी एग्जिट पोल में अब तक महागठबंधन को आगे नहीं दिखाया गया है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 4 एग्जिट पोल में महागठबंधन तिहाई के आंकड़े में पहुंच रहा है। एक के बाद एक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हालांकि असली नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा।

image
एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बिहार में नीतीश कुमार इतिहास रचने जा रहे हैं। वहीं सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों को हालांकि आरजेडी के तमाम प्रवक्ता नकार रहे हैं और उनका कहना है कि 14 नवंबर को नतीजे बिल्कुल अलग दिखाई पड़ेंगे।


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें