जहां आज के महंगाई के दौर में नौकरी मिलना इतनी मुश्किल है। एक नौकरी छोड़ने पर दूसरी मिलने का ठिकाना नहीं रहता है। ऐसे में एक शख्स का रेडिट पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने बताया कि नौकरी जॉइन करते ही कंपनी ने उसे 2 दिन बाद निकाल दिया।
दिल्ली का यह शख्स बताता है कि उसने अगस्त में साकेत में एक स्टार्ट-अप कंपनी में जूनियर FP&A के पद के लिए नौकरी जॉइन की थी। इससे पहले वह गुरुग्राम की एक छोटी कंपनी में दो साल तक फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में काम कर रहा था।
'मुझे नई नौकरी नहीं मिल रही'उसने Reddit के r/Delhi फोरम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर नई कंपनी जॉइन की। लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही मेरे बॉस ने मुझसे कहा कि अब वे एक ऐसे एम्प्लॉई की तलाश में हैं जो मैनेजमेंट लेवल का हो और ज्यादा जिम्मेदारियां ले सके। इसके बाद मुझे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। मैंने कुछ नहीं बोला और चुपचाप चला गया।'
उसने आगे बताया कि अचानक नौकरी जाने के बाद उसे नई नौकरी ढूंढ़ने में बहुत मुश्किल हो रही है। पोस्ट में उसने कहा, 'मैं तब से FP&A की नौकरियों के लिए अप्लाई कर रहा हूं, लेकिन कोई नौकरी नहीं मिली। इसका मेरे मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।'
पोस्ट हुआ वायरलइसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह अपनी पुरानी कंपनी में वापस क्यों नहीं जा सकता। उसने कहा, 'मैंने वहां से जाने से पहले अपनी जगह पर एक नए एम्प्लॉई को ट्रेनिंग दी थी, और वह अच्छी तरह काम कर रहा है। इसलिए वापस जाना मेरे लिए संभव नहीं है।' शख्स का ये दुखभरा पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
लोगों न दी सलाहएक यूजर ने पूछा कि क्या कंपनी ने कोई मुआवजा दिया था तो शख्स ने कहा, 'नहीं उन्होंने बस दूसरे दिन बताया कि वे एक मैनेजर चाहते हैं। इसलिए मुझे निकाल दिया।' दूसरे ने कहा, 'अगर किसी को बिना कोई नोटिस दिए निकाला गया है तो वह मेंटल स्ट्रेस के लिए शिकायत कर सकता है।' इस बीच शख्स ने साफ कर दिया कि वह कंपनी से विवाद नहीं करना चाहता। लेकिन Reddit पर कई लोगों ने कहा कि उसे इस स्थिति में अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए था।
दिल्ली का यह शख्स बताता है कि उसने अगस्त में साकेत में एक स्टार्ट-अप कंपनी में जूनियर FP&A के पद के लिए नौकरी जॉइन की थी। इससे पहले वह गुरुग्राम की एक छोटी कंपनी में दो साल तक फाइनेंशियल एनालिस्ट के रूप में काम कर रहा था।
'मुझे नई नौकरी नहीं मिल रही'उसने Reddit के r/Delhi फोरम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर नई कंपनी जॉइन की। लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही मेरे बॉस ने मुझसे कहा कि अब वे एक ऐसे एम्प्लॉई की तलाश में हैं जो मैनेजमेंट लेवल का हो और ज्यादा जिम्मेदारियां ले सके। इसके बाद मुझे तुरंत नौकरी से निकाल दिया गया। मैंने कुछ नहीं बोला और चुपचाप चला गया।'
उसने आगे बताया कि अचानक नौकरी जाने के बाद उसे नई नौकरी ढूंढ़ने में बहुत मुश्किल हो रही है। पोस्ट में उसने कहा, 'मैं तब से FP&A की नौकरियों के लिए अप्लाई कर रहा हूं, लेकिन कोई नौकरी नहीं मिली। इसका मेरे मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।'
पोस्ट हुआ वायरलइसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह अपनी पुरानी कंपनी में वापस क्यों नहीं जा सकता। उसने कहा, 'मैंने वहां से जाने से पहले अपनी जगह पर एक नए एम्प्लॉई को ट्रेनिंग दी थी, और वह अच्छी तरह काम कर रहा है। इसलिए वापस जाना मेरे लिए संभव नहीं है।' शख्स का ये दुखभरा पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
लोगों न दी सलाहएक यूजर ने पूछा कि क्या कंपनी ने कोई मुआवजा दिया था तो शख्स ने कहा, 'नहीं उन्होंने बस दूसरे दिन बताया कि वे एक मैनेजर चाहते हैं। इसलिए मुझे निकाल दिया।' दूसरे ने कहा, 'अगर किसी को बिना कोई नोटिस दिए निकाला गया है तो वह मेंटल स्ट्रेस के लिए शिकायत कर सकता है।' इस बीच शख्स ने साफ कर दिया कि वह कंपनी से विवाद नहीं करना चाहता। लेकिन Reddit पर कई लोगों ने कहा कि उसे इस स्थिति में अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए था।
You may also like
'Bigg Boss 19' के तीसरे हफ्ते में होगा डबल एलिमिनेशन? 4 सदस्य नॉमिनेट
अक्षय और अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Hair Care Tips: इस प्रकार करें नारियल तेल का उपयोग, बालों से जुड़ी कई परेशानियां हो जाएंगी दूर
SA20 League 2026: इस बार कौन-सी टीम दिखेगी सबसे मजबूत? देखें पूरी स्क्वॉड लिस्ट
Rajasthan: जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने पर अब मिलेगी इतनी सजा, राजस्थान विधानसभा में विधेयक हुआ पारित