गुरुग्राम: सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ तो आने वाले वक्त में मानेसर में भी डिज्नीलैंड पार्क जैसा मजा मिलेगा। यह पार्क बनने से भिवाड़ी, मानेसर, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के रियल एस्टेट को पंख लगेंगे। उम्मीद है कि आने वाले समय में गुरुग्राम की तरह यहां भी बूम आएगा। सरकार ने गुरुग्राम में डिज्नीलैंड थीम पर आधारित पार्क बनाने की प्लानिंग तैयार की है। मानेसर में 500 एकड़ जमीन की पहचान कर ली गई है। यह पार्क भारत में एनीमेशन के दिग्गजों के साथ मिलकर बनाया जाने वाला पार्क होगा। प्रॉजेक्ट को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर चुके हैं। अधिकारी पार्क बनवाने के लिए जल्द तैयारियां शुरू कर सकते हैं।
गुरुग्राम को चुनने के कई कारण
बताया जा रहा है कि ऐसा पार्क बनाने के लिए गुरुग्राम को इसलिए चुना गया है, क्योंकि हरियाणा में हमारा जिला रेवन्यू देने के मामले में नंबर वन है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से के साथ विदेश से आने वाले लोगों की संख्या काफी है। लगभग सभी बड़ी कंपनियों के ऑफिस या फिर मुख्यालय गुड़गांव में ही है। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर-37 के नजदीक करीब एक हजार एकड़ में अपने आपमें अनूठी ग्लोबल सिटी तैयार की जा रही है। सरकार की केएमपी के किनारे पर पांच नए शहर और बसाए जाने की भी प्लानिंग है। मानेसर केएमपी एक्सप्रेसवे, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी), दिल्ली-जयपुर हाइवे के साथ लगा है। पूरे एनसीआर से लोग आसानी से यहां आ सकते हैं। यह पार्क दिल्ली हवाई अड्डे से भी करीब होगा।
जिनकी बिक्री अटकी, वह प्रॉजेक्ट बिकेंगे
यह पार्क अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। यह पार्क बनता है तो मानेसर व आसपास की तस्वीर बदल जाएगी। यहां लोगो के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। होटल, कैब, फूड्स आदि का कारोबार बढ़ेगा और नए होटलों के खुलने की संभावना है। इससे सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक लाभ होगा। इस परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और एरिया में बड़े बदलाव आएंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रॉपर्टी में बूम आ सकता है। रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की मानें तो द्वारका एक्सप्रेसवे, मानेसर एरिया में प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आ सकता हैं और जिन प्रॉजेक्ट में यूनिट नहीं बिक सके हैं, अब सरकार की योजना के बाद उनके बिकने की उम्मीद जगी है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा व भिवाड़ी में भी तेजी से विकास परियोजनाएं शुरु हो सकती हैं।
गुरुग्राम को चुनने के कई कारण
बताया जा रहा है कि ऐसा पार्क बनाने के लिए गुरुग्राम को इसलिए चुना गया है, क्योंकि हरियाणा में हमारा जिला रेवन्यू देने के मामले में नंबर वन है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से के साथ विदेश से आने वाले लोगों की संख्या काफी है। लगभग सभी बड़ी कंपनियों के ऑफिस या फिर मुख्यालय गुड़गांव में ही है। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर-37 के नजदीक करीब एक हजार एकड़ में अपने आपमें अनूठी ग्लोबल सिटी तैयार की जा रही है। सरकार की केएमपी के किनारे पर पांच नए शहर और बसाए जाने की भी प्लानिंग है। मानेसर केएमपी एक्सप्रेसवे, हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी), दिल्ली-जयपुर हाइवे के साथ लगा है। पूरे एनसीआर से लोग आसानी से यहां आ सकते हैं। यह पार्क दिल्ली हवाई अड्डे से भी करीब होगा।
जिनकी बिक्री अटकी, वह प्रॉजेक्ट बिकेंगे
यह पार्क अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। यह पार्क बनता है तो मानेसर व आसपास की तस्वीर बदल जाएगी। यहां लोगो के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। होटल, कैब, फूड्स आदि का कारोबार बढ़ेगा और नए होटलों के खुलने की संभावना है। इससे सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक लाभ होगा। इस परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और एरिया में बड़े बदलाव आएंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रॉपर्टी में बूम आ सकता है। रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की मानें तो द्वारका एक्सप्रेसवे, मानेसर एरिया में प्रॉपर्टी के दामों में उछाल आ सकता हैं और जिन प्रॉजेक्ट में यूनिट नहीं बिक सके हैं, अब सरकार की योजना के बाद उनके बिकने की उम्मीद जगी है। रेवाड़ी, धारूहेड़ा व भिवाड़ी में भी तेजी से विकास परियोजनाएं शुरु हो सकती हैं।
You may also like
पटना में व्यापारी की हत्या: तेजस्वी यादव ने 'जंगलराज' को लेकर उठाए सवाल
कनाडा ओपन : चोउ तिएन चेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत
Jokes: पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए., उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा, “आओ सब नाश्ता करें” पति महाशय ने कमेंट किया, “बहुत टेस्टी'' पढ़ें आगे..
VIDEO: एजबेस्टन टेस्ट में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, आखिर किस बात को लेकर अंपायर से उलझे स्टोक्स
राजस्थान में फ्री राशन स्कीम में बड़ा घोटाला! ठेकेदार ने रास्ते से ही गायब किए 489 क्विंटल गेहूं, DSO ने चेताया अब होगी सख्त कार्रवाई