पलवल : लगता है इन दिनों बढ़ रहे प्रदूषण ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को भी बीमार कर दिया है। वो पिछले तीन दिनों से खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं। यात्रा में चलते हुए वो बार-बार चाय पीते हैं। नाक खुजलाते रहते हैं। शरीर में थकान है, जो चेहरे पर दिखाई दे रही है। एक डेढ़ किमी चलने के बाद वो सड़क पर बैठ रहे हैं, रास्ते में जो भी गांव पड़े उनकी जय बोलते रहे। यात्रा के दौरान सफाईकर्मियों और अटोहां गांव की महिलाओं के साथ चुस्कियां भी ली। शूगर मिल में दोपहर के भोजन से पहले जनसभा की गई। इस दौरान मंच पर चढ़ने ही वो सौफे पर बैठते ही लेट गए और उन्हें नींद आ गई। जब बाबा आशीर्वाद देने के लिए उठे तो कहा कि उन्हें नींद आ गई और संतों को प्रवचन सुन नहीं पाए। संतों के प्रवचन के दौरान नींद आना दुर्भाग्य है। वक्तव्य देने के बाद उन्होंने कहा कि हमें भूख लग रही है और अब खाना खाएंगे। आप भी खाना खाकर आगे प्रस्थान करें।
राजनीति से दूर हैं
धीरेंद्र शास्त्री पिछले दो दिन में तीन बार राजनीति से दूर रहने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो वोट नहीं मांग रहे और न ही राजनीति कर रहे हैं। आपके भविष्य के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। जाग जाओ और अपने धर्म को बचाओ। धर्म बचेगा तो देश बचेगा, तभी सुरक्षित हो पाओगे। बता दे कि पिछले चार दिन में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायब सैनी और सांसद मनोज तिवारी यात्रा के समर्थन में आ चुके हैं।
लगी हुई है पूरी टीम
बागेश्वर पीठाधीश्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के अलावा भी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कई रूप में दर्शनीय है। यात्रा के आगे-आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करने वालों से लेकर खाना बनाने वालों तक अनुशासन और धार्मिकता का संदेश देते हैं। चालक, परिचालक, टेंट, मंच, माइक, पानी, चाय और बागेश्वर का डंडा व झंडा बांटने से लेकर टेक्निशन तक सभी बिना बताए अपना-अपना काम सुचारू तरीके से करते हैं।
राजनीति से दूर हैं
धीरेंद्र शास्त्री पिछले दो दिन में तीन बार राजनीति से दूर रहने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो वोट नहीं मांग रहे और न ही राजनीति कर रहे हैं। आपके भविष्य के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। जाग जाओ और अपने धर्म को बचाओ। धर्म बचेगा तो देश बचेगा, तभी सुरक्षित हो पाओगे। बता दे कि पिछले चार दिन में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायब सैनी और सांसद मनोज तिवारी यात्रा के समर्थन में आ चुके हैं।
लगी हुई है पूरी टीम
बागेश्वर पीठाधीश्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के अलावा भी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कई रूप में दर्शनीय है। यात्रा के आगे-आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करने वालों से लेकर खाना बनाने वालों तक अनुशासन और धार्मिकता का संदेश देते हैं। चालक, परिचालक, टेंट, मंच, माइक, पानी, चाय और बागेश्वर का डंडा व झंडा बांटने से लेकर टेक्निशन तक सभी बिना बताए अपना-अपना काम सुचारू तरीके से करते हैं।
You may also like

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

IND vs SA: पहले टी ब्रेक, फिर होगा लंच... बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट का टाइम भी बदल दिया

अस्थमा : सर्दियों का मौसम और प्रदूषण बढ़ा सकते हैं मरीजों की परेशानी, ऐसे रखें ख्याल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका : इकलौता बल्लेबाज, जिसके नाम टेस्ट इतिहास में 'तिहरा शतक'

मावमलूह गुफा से लेकर सोहरा तक जीवंत अनुभूति है पूर्वोत्तर... ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर किया अनुभव




