Top News
Next Story
Newszop

लखनऊ: बेहतर रिटर्न का लालच दिखाया, गंवाए 1.12 करोड़... कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा

Send Push
ऋषि सेंगर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। निवेश पर बेहद कम समय में ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने शहर के अलग-अलग इलाकों के पांच लोगों को निशाना बनाया। लालच में आए पीड़ितों ने कुल मिलाकर करीब 1.12 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। इसे बाद मुनाफे के साथ रकम निकालने की कोशिश पर ठगी का अहसास हुआ। पीड़ितों से जानकारी पर साइबर क्राइम सेल के साथ ही संबंधित थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, लोगों को भी इस प्रकार से ठगी के जाल में फंसने से पहले अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। 49.15 लाख रुपये की चपतपीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश महेश्वरी के मुताबिक वॉट्स ऐप ग्रुप A22MOTILAL OSWAL FINANCIAL CLUB में जोड़ा गया। इसके बाद साइबर जालसाजों ने एक लिंक भेजकर मोबाइल ऐप Ā(Motilal Owsal Investment Services) डाउनलोड करवाया। पीड़ित ने कई बार में ट्रेडिंग के लिए 49.15 लाख रुपये निवेश किए। इसके बाद ऐप वॉलेट में निवेश की रकम रिटर्न के साथ 3 करोड़ रुपये दिखने लगी। ऐसे में रकम निकालने की कोशिश पर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। ऐप डाउनलोड करवा फंसायाठाकुरगंज निवासी रोहित कुमार श्रीवास्तव के अनुसार शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 24,06,666 रुपये ठग लिए गए। रोहित का कहना है कि 10 सितंबर 2024 को वॉट्सऐप पर ट्रेडिंग से बेहतर रिटर्न का मेसेज मिला। फोन पर बातचीत के बाद 11 सितंबर को वॉट्सऐप ग्रुप Citadel Base 38 में जोड़ा गया। ग्रुप एडमिन राशि गुप्ता ने एक लिंक citadel-indo.com भेजकर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद पीड़ित ने शेयर और आईपीओ में निवेश के लिए 24,06,666 रुपये जमा कर दिए। पीड़ित के मुताबिक मुनाफे सहित रकम बढ़कर 51 लाख दिखने पर निकालने का प्रयास किया। इस पर ग्रुप से हटाने के साथ ही नंबर ब्लॉक कर दिया गया। टेलीग्राम से बनाया टारगेटजानकीपुरम निवासी सैय्यद शाहब हसन के अनुसार टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ने के बाद एक ट्रेडिंग के लिए लिंक dtradereview6666.site दिया गया। पीड़ित ने अलग-अलग खातों से 5,49,360 रुपये निवेश के लिए जालसाजों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मुनाफा दिखने पर रकम निकालनी चाही तो उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ हड़पे ‌28 लाख रुपयेवृंदावन योजना निवासी योगेन्द्र कुमार के अनुसार फेसबुक के जरिए संपर्क होने के बाद Black Rock Stock Market Elite Exchange नामक वॉट्सऐप गुप से जोड़ा गया। इसके बाद VIP Consultation B82 नामक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग की जानकारी दी जाती थी। पीड़ित को एक और वॉट्सऐप ग्रुप Angel one customer care से जोड़ा गया था। इसके बाद एक लिंक भेज कर Angel bok ऐप डाउनलोड करवाया। भरोसा करते हुए पीड़ित ने ऐप के जरिए 28,16,058 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद मुनाफा दिखने पर रुपये निकालने चाहे तो खाता बंद कर दिया गया। इसी प्रकार जानकीपुरम निवासी मनीष राजाराम यादव से डीके इंड्रस्ट्रीज और बुरहॉन ट्रेडर्स में 4,34,000 रुपये निवेश करवा हड़प लिए गए। निवेश से पहले रखें ध्यानसर्टीफाइड फाइनेशियल प्लानर धीरज कपूर का कहना है कि शेयर, आईपीओ, बॉन्ड्स, क्रिप्टो करेंसी, माइनिंग कंपनी के नाम पर निवेश से पहले अलर्ट रहें। एआई बेस फ्रॉड भी हो रहे हैं। इसके माध्यम से बड़े उद्योगपतियों के विडियो बनाकर निवेश करने की सलाह दी जाती है, जबकि विडियो पूरी तरह से फेक होते हैं। कोई भी उद्योगपति निवेश को शायद ही कभी सुझाव देते हैं। फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर से बचें। यूट्यूब या सोशल मीडिया पर विडियो या मेसेज देखकर निवेश बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्या कहते हैं विशेषज्ञरिटायर्ड आईपीएस राजेश पांडेय निवेश को लेकर लालच में न आने की बात करते हैं। वे किसी भी प्रकार से पैसे को इन्वेस्टमेंट करने से पहले इन बातों पर ध्यान रखने की बात करते हैं...
  • सोशल इंफ्लुएंसर से बचें। कम समय में रकम कई गुना होने के झांसे में न आएं।
  • अनजान नंबरों से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें।
  • फर्जी ऐप्स और वेबसाइट से बचें। सभी ऐप्स और वेबसाइट विश्वास करने योग्य नहीं हैं।
  • सेवी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड ऐप्स देख लें। जिन ऐप्स में सेवी का रजिस्ट्रेशन नंबर है, उन्हीं पर विश्वास करें।
  • ट्रू कॉलर डाउनलोड करके रखें। ऐसा करने से फर्जी और फ्रॉड कॉल फिल्टर हो जाएंगी।
Loving Newspoint? Download the app now