कोटा: प्रदेश में लगातार एसीबी की ओर से प्रदेशभर मे लगातार कार्रवाई कर रही है। आज कोटा जिले में एसीबी की स्पेशल यूनिट ने ट्रेप की कार्रवाई करते चेचट के तहसीलदार भरत कुमार यादव को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। साथ ही एसीबी ने होमगार्ड दिनेश कुमार को भी दबोचा। भूमि कन्वर्जन के बदले ली रिश्वतजयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी। उसमें परिवादी ने कहा था क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन व समर्पण करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट व एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑन लाईन अप्लाई किया था। कई दिनों से पेडिंग रखकर चेचट तहसीलदार रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।इस पर एसीबी रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव द्वारा भूमि कनर्वजन / नामान्तरण करण करने के लिए 25 हजार रूपये की मांग कर अपने होम गार्ड दिनेश को देने के लिए कहने की पुष्टी होने पर ट्रेप कार्रवाई के लिए प्लानिंग की। 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा तहसीलदार के कहने पर होम गार्ड दिनेश कुमार द्वारा तहसीलदार के लिए 25 हजार रूपये परिवादी से लेने पर तहसीलदार भरत यादव व दिनेश कुमार को 25 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों डिटेन कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। राजस्थान एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की कार्यवाही जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
सीज़फ़ायर के बाद भारत-पाकिस्तान ने अब एक-दूसरे ख़िलाफ़ उठाए ये क़दम
शत्रु, कर्ज और दुखों से पाना चाहते है मुक्ति तो तीन मिनट के शानदार वीडियो में जाने कैसे करे दुर्गा चालीसा का पाठ ?
राजस्थान सरकार का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार! सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सिम पर बैन, नेटवर्क ब्लॉक करने की तैयारी
14 से 18 मई के बीच इन 3 राशियों की बदलेगी सितारों की चाल, होगा सबसे बड़ा आर्थिक लाभ
Rajasthan weather update: आज इन संभागों में हो सकती है बारिश, कल 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान