अहान पांडे और अनीत पड्डा की स्टारर फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। मोहित सूरी की डायरेक्टेड फिल्म को दर्शकों ने पहले ही दिन बेशुमार प्यार दिया कि इसने इतिहास ही रच दिया। ये अब तक साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों से एक बन गई है, जिसने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई कर डाली है। क्या रहा पहले दिन का कलेक्शन, आइए जानते हैं।
'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। Sacnik के मुताबिक, इस मूवी ने पहले दिन यानी पहले शुक्रवार को करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि किसी भी नए एक्टर्स की डेब्यू फिल्म के लिए ये चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसने ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी डेब्यू का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ये साल की सबसे चौथी पड़ी ओपनिंग फिल्मों से एक बन गई गई है।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन
अहान पांडे की बहन अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, जान्हवी कपूर की 'धड़क' ने 8.71 करोड़ रुपये, खुशी कपूर की 'लवयापा' ने 1.15 करोड़ रुपये, राशा थडानी की 'आजाद' ने 1.5 करोड़ और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन 45 करोड़ के बजट में बनी 'सैयारा' ने पहले ही दिन करीब 20 करोड़ की कमाई करके सबको पीछे छोड़ दिया है।
'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया
शुक्रवार, 19 जुलाई को पहले दिन 'सैयारा' की ऑक्यूपेंसी 49.90% रही, जिसने अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और आमिर खान तक की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'स्काई फोर्स' ने जहां पहले दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वही, 'सितारे जमीन पर' ने 10.7 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ से खाता खोला था। सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन 09.5 करोड़ रुपये, 'केसरी चैप्टर 2' ने 07.75 करोड़ रुपये और 'भूल चूक माफ' ने 07.00 करोड़ रुपये कमाए थे। शाहिद कपूर की 'देवा' भी 05.50 करोड़ रुपये कमाकर पहले दिन सिमट गई थी। मगर जिस तरह से 'सैयारा' ने पहले दिन रिकॉर्ड बनाया है, उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला एक हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है।
'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। Sacnik के मुताबिक, इस मूवी ने पहले दिन यानी पहले शुक्रवार को करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि किसी भी नए एक्टर्स की डेब्यू फिल्म के लिए ये चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसने ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी डेब्यू का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ये साल की सबसे चौथी पड़ी ओपनिंग फिल्मों से एक बन गई गई है।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन
अहान पांडे की बहन अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, जान्हवी कपूर की 'धड़क' ने 8.71 करोड़ रुपये, खुशी कपूर की 'लवयापा' ने 1.15 करोड़ रुपये, राशा थडानी की 'आजाद' ने 1.5 करोड़ और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन 45 करोड़ के बजट में बनी 'सैयारा' ने पहले ही दिन करीब 20 करोड़ की कमाई करके सबको पीछे छोड़ दिया है।
'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया
शुक्रवार, 19 जुलाई को पहले दिन 'सैयारा' की ऑक्यूपेंसी 49.90% रही, जिसने अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और आमिर खान तक की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'स्काई फोर्स' ने जहां पहले दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वही, 'सितारे जमीन पर' ने 10.7 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ से खाता खोला था। सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन 09.5 करोड़ रुपये, 'केसरी चैप्टर 2' ने 07.75 करोड़ रुपये और 'भूल चूक माफ' ने 07.00 करोड़ रुपये कमाए थे। शाहिद कपूर की 'देवा' भी 05.50 करोड़ रुपये कमाकर पहले दिन सिमट गई थी। मगर जिस तरह से 'सैयारा' ने पहले दिन रिकॉर्ड बनाया है, उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला एक हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है।
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज