Next Story
Newszop

अमेरिका की टेक कंपनी का कड़ा फैसला, 5000 लोगों की कर दी छंटनी, जानें वजह

Send Push
Intel Layoffs 2025: अमेरिका के टेक सेक्टर में काम करने वाले लोगों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन सैकड़ों लोगों को अलग-अलग कंपनियों में निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने अमेरिका में 5000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है। मैन्यूफैक्चरिंग डाइव की रिपोर्ट के अनुसार, ये छंटनी कैलिफोर्निया, ओरेगन, एरिजोना और टेक्सास में होगी। कंपनी अपने कारोबार को सुधारने के लिए ये कदम उठा रही है।

Video



सांता क्लारा और फॉलसम में लगभग 1,935 कर्मचारी नौकरी से निकाले जाएंगे । फॉलसम और सांता क्लारा में छंटनी 11 जुलाई और 15 जुलाई से शुरू हो गई है। इंटेल ने 9 जुलाई को एक ईमेल में कहा, "हम एक बेहतर, तेज और ज्यादा कुशल कंपनी बनने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम अपनी कंपनी को आसान बना रहे हैं ताकि हमारे इंजीनियर ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकें।" एक तरह से कंपनी ने ग्राहकों की सर्विस का हवाला देकर हजारों लोगों को बेरोजगार करने का फैसला किया है।



ऑटोमोटिव चिप का कारोबार भी बंद कर रही इंटेल

पिछले महीने इंटेल ने सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में 107 कर्मचारियों को निकाला था। कंपनी ने बताया था कि ये छंटनी 15 जुलाई से शुरू होगी। The Oregonian के अनुसार, इंटेल जर्मनी के म्यूनिख में स्थित अपनी ऑटोमोटिव चिप का कारोबार भी बंद कर रही है। कंपनी के एक मेमो के अनुसार, "इंटेल अपने ऑटोमोटिव कारोबार को बंद करने की योजना बना रही है।" इस विभाग के ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।





सीईओ लिप-बु तान के एक मेमो के अनुसार, इंटेल अपनी चिप बनाने वाली डिवीजन से 15%-20% कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। इंटेल एक ऐसी कंपनी है, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय भी जॉब करते हैं। हालांकि, अमेरिका में जिस तरह से टेक सेक्टर में छंटनी हो रही है, उसे देखते हुए यहां रहने वाले भारतीय भी काफी ज्यादा टेंशन में हैं। अमेजन, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में भी सैकड़ों लोगों को जॉब से निकाला गया है। इसका असर भी दिखने लगा है।



Loving Newspoint? Download the app now