Next Story
Newszop

जैगुआर और ब्लैक पैंथर के बीच जमकर हुई पटका-पटकी, पहले लोगों को लगा लड़ रहे है, फिर पता चला यही तो 'प्यार' है!

Send Push
अक्सर जब दो खूंखार जानवरों की बात होती है, तो शिकारी और शिकार ही उसमें नजर आते हैं। लेकिन इस बार मामला बिल्कुल जुदा है, क्योंकि शुरू में जो चीज आपको पटका-पटकी लगेगी। वहीं अंत तक ‘प्यार’ लगने लगेगा। इंटरनेट पर लिआंड्रो सिल्वेरा ने एक बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें क्रॉस कॉम्बिनेशन के 2 जानवरों को एक दूसरे के साथ खेलते और प्यार करते देखा गया।

वीडियो में जैगुआर और ब्लैक पैंथर नजर आते हैं। शिकार के दौरान, खतरनाक दिखने वाले दोनों जानवर एक-दूसरे के साथ कुछ इस तरह खेल रहे होते हैं, वह बहुत समय से साथ हो। लेकिन बताया जा रहा है कि इन मैटिंग पेयर को फैमिली फॉर्मेशन के लिए साथ छोड़ा गया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को भी यह घटना काफी दिलचस्प लग रही है, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
जैगुआर और ब्लैक पैंथर… image

वीडियो की शुरुआत में ब्लैक पैंथर आता है और जैगुआर के पास आने की कोशिश करने लगता है। ऐसे में दोनों के बीच शुरू में मेल-मिलाप देखने को मिलता है। क्लिप के शुरुआती 45 सेकंड में जैगुआर ऊपर बैठा होता है और ब्लैक पैंथर उसके साथ खेल रहा होता। इसके बाद वह दोनों फर्श पर एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। वह दोनों ही अलग-अलग रंग के जानवर होते हैं।



जिनमें संभावित तौर पर ब्लैक पैंथर का का नाम पालोमिन्हा और जैगुआर का थॉर बताया जा रहा है। यह दोनों एक मैटिंग पेयर है, जिन्हें 15 जून को कपल फॉर्मेशन डे पर साथ छोड़ा गया था। उन दोनों के बीच के ‘प्यार’ को देखने के बाद इंटरनेट की जनता भी इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रही है।


पहली बार एक मिले एक मैटिंग पेयर!​

Watch as a mating pair is introduced for the first time to each other at the Jaguar Conservation Fund. Thor and Palominha.

by u/OncaAtrox in Jaguarland

​r/Jaguarland के रेडिट पेज पर @OncaAtrox नाम के यूजर ने जैगुआर की यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- जगुआर कंजर्वेशन फंड में पहली बार एक मैटिंग पेयर को एक दूसरे से मिलवाते हुए देखा गया। थोर और पालोमिन्हा। अब तक इस रेडिट पोस्ट को साढ़े 900 से ज्यादा अप्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं। हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट करने वाले Leandro Silveira को इसका क्रेडिट दिया है।
​15 जून, कपल फॉर्मेशन डे…​

Instagram पर @leandro_silveira_iop ने भी अपने पेज से यह Reel पोस्ट करते हुए लिखा- आज कपल फॉर्मेशन डे भी था। @instituto_onca_pintada में थोर और पालोमिन्हा को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। इस Reel को इंस्टाग्राम पर 4 लाख के ऊपर व्यूज और 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर साढ़े 600 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
कितना सुंदर मोमेंट है… image

लिआंड्रो सिल्वेरा के Reel पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- यह मोमेंट कितना सुन्दर, प्यार सच में हवा में घुला हुआ है। दूसरे यूजर ने कहा कि कितना प्यारा है... जल्द ही एक और परिवार बनने वाला है! पालोमिन्हा और थॉर की इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इस पेयर से जल्द ही गुड न्यूज की अपेक्षा कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now