मुंबई: रायगढ़ जिले के पालक मंत्री पद को लेकर एक बार फिर शिंदे सेना और अजित पवार की पार्टी आमने-सामने हैं। शिवसेना के दो विधायक महेंद्र थोरवे और महेंद्र दलवी ने अजित पवार की पार्टी के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के खिलाफ खुलेआम चुनौती दी है। इन दोनों विधायकों का जवाब एनसीपी (एपी) के आनंद परांजपे ने दिया। उन्होंने विधायक थोरवे और दलवी की तुलना कलियुग के मुगलों के वंशजों से की। यह स्थिति तब बनी है जब अमित शाह के रायगढ़ दौरे मे इस विवाद का हल निकलने की उम्मीद जताई गई थी। यह माना गया कि एनसीपी और शिवसेना मे अब सुलह हो जाएगी।
टॉवेल के जवाब में रुमाल
गौरतलब है कि चंद दिन पहले महाड में आयोजित एक कार्यक्रम में अजित पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कंधे पर टॉवेल रखकर भरत गोगावले का मजाक उड़ाया था। तटकरे का जवाब गोगावले ने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सफेद रुमाल बांधकर चुनौती दी गई। अलीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना विधायक महेंद्र दलवी ने चुनौती देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए जल्द ही भरत गोगावले ही रायगढ़ के पालक मंत्री होंगे। उन्होंने तटकरे को चुनौती देते हुए कहा कि उनके जैसे नेता कुछ भी बोलें, लेकिन उन्हें बाजू में करने की ताकत हमारे पास है। तटकरे पर निशाना साधते हुए विधायक महेंद्र थोरवे ने कहा कि तुम्हारा यही रुमाल अगले लोकसभा चुनाव में तुम्हें मुंह पर ढकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
अजित की पार्टी ने साधा निशाना
दोनों विधायकों का जवाब देते हुए अजित पवार की पार्टी एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद परांजपे ने थोरवे और दलवी की तुलना कलियुग के मुगलों के वंशजों से की। इस बीच बीजेपी के महाराष्ट्र प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी मुद्रा में कहा कि रायगढ के पालक मंत्री पद का विवाद सतह पर नहीं आना चाहिए। जल्द ही इस विवाद का समाधान हो जाएगा, ऐसे में खुलेआम बयानबाजी ठीक नहीं है। सड़क पर वाद विवाद के बजाय नेतृत्व पर विवाद सुलझाने का काम छोड़ना चाहिए।
टॉवेल के जवाब में रुमाल
गौरतलब है कि चंद दिन पहले महाड में आयोजित एक कार्यक्रम में अजित पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कंधे पर टॉवेल रखकर भरत गोगावले का मजाक उड़ाया था। तटकरे का जवाब गोगावले ने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सफेद रुमाल बांधकर चुनौती दी गई। अलीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना विधायक महेंद्र दलवी ने चुनौती देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए जल्द ही भरत गोगावले ही रायगढ़ के पालक मंत्री होंगे। उन्होंने तटकरे को चुनौती देते हुए कहा कि उनके जैसे नेता कुछ भी बोलें, लेकिन उन्हें बाजू में करने की ताकत हमारे पास है। तटकरे पर निशाना साधते हुए विधायक महेंद्र थोरवे ने कहा कि तुम्हारा यही रुमाल अगले लोकसभा चुनाव में तुम्हें मुंह पर ढकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
अजित की पार्टी ने साधा निशाना
दोनों विधायकों का जवाब देते हुए अजित पवार की पार्टी एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद परांजपे ने थोरवे और दलवी की तुलना कलियुग के मुगलों के वंशजों से की। इस बीच बीजेपी के महाराष्ट्र प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी मुद्रा में कहा कि रायगढ के पालक मंत्री पद का विवाद सतह पर नहीं आना चाहिए। जल्द ही इस विवाद का समाधान हो जाएगा, ऐसे में खुलेआम बयानबाजी ठीक नहीं है। सड़क पर वाद विवाद के बजाय नेतृत्व पर विवाद सुलझाने का काम छोड़ना चाहिए।
You may also like
दुकानदार को दरोगा ने थप्पड़ जड़ा, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
जबलपुर : ईओडव्लू ने पकड़ी इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी आरोपी जफर शेख रिमांड पर
ind vs eng: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, साथ ही कर डाला ये कारनामा भी
सुभाष घई को आमिर खान का 'एक फैसला' आ गया रास, जमकर की तारीफ
Bihar PSC ने सहायक प्रोफेसर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कॉल लेटर जारी किया