सहरसाः सहरसा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने भूंजा चाउमीन बेचने वाले एक दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने दुकानदार का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे साथ ले गए। परिवार वालों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की। बिहार पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और सिर को ढूंढने की कोशिश कर रही है। यह घटना इलाके में सनसनी फैला दी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारीयह घटना सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान गोलमा वार्ड नंबर 12 के रहने वाले 40 वर्षीय निर्मल साह के रूप में हुई है। उनके पिता स्वर्गीय जगदीश साह थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। रात में भूंजा बेचकर घर नहीं लौटने पर खोजबीन मृतक के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता हर दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच फॉरसाह के पास भूंजा बेचने जाते थे। रवि ने बताया कि उनके पिता भूंजा बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे रात 8-9 बजे तक घर लौट आते थे। लेकिन शनिवार को जब वे रात 10 बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। सड़क किनारे पिता का सिर कटा शव बरामदरवि कुमार ने बताया कि इस बीच उनके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन वह उठा नहीं रहे थे। इसके बाद हमें काफी चिंता होने लगी। फिर उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाह के समीप पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे पिता का सिर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके कारोबार करने वाले ठेला को भी सड़क पर पलट दिया गया है। मृतक के सिर की तलाश में जुटी पुलिसघटना के बाद पुलिस ने जिले के चार अलग-अलग थानों की टीम बनाकर मृतक के सिर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
You may also like
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ☉
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा ☉
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ☉
WATCH: ऋषभ पंत को मिली तगड़ी खुशखबरी, मयंक यादव LSG कैंप से जुड़े
कोरबा : भूविस्थापितों ने पहली बार एक साथ बन्द कराए सारे खदान, करोड़ों नुकसान की संभावना